21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीरेंद्र शास्त्री की 7 से 16 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, कहा- ‘हम हिंदुओं को राष्ट्रवाद के लिए करेंगे प्रेरित’

Dhirendra Shastris Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री शुक्रवार को दिल्ली से वृंदावन तक सनातन एकता पदयात्रा निकालने वाले हैं.  उनकी यात्रा 7 नवंबर को छतरपुर से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी. अपना यात्रा के दौरान वो गांव-गांव और शहर-शहर जाकर हिंदुओं को जागरूक करने का काम करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की गई है.

Dhirendra Shastris Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री कल (7 नवंबर)से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी यह यात्रा किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, यह हिंदुओं को जगाने के लिए हैं. पदयात्रा पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह हिंदुओं की अगली पीढ़ी को बचाने के लिए है कि हम जातिवाद में न बंटे. यात्रा के जरिए वो हिंदुओं को जागरूक करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘हम गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करने का काम करेंगे.’ यह यात्रा सात नवंबर को सुबह 11 बजे से छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी. इसमें 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही वाहनों का एक बड़ा काफिला भी इसमें शामिल होगा.

राष्ट्रवाद के लिए करेंगे हिंदुओं को जाकरुक- धीरेंद्र शास्त्री

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा “कल 7 नवंबर से 16 नवंबर तक हम पदयात्रा पर निकल रहे हैं. जातिवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है. हम इस देश में राष्ट्रवाद चाहते हैं. हम विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं. हम सनातन परंपरा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों और उनके विचारों को लेकर हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाएंगे. हम हिंदुओं को जागृत करेंगे. हम हिंदुओं को एकजुट करेंगे ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियां जातिवाद के चक्कर में ना पड़ कर राष्ट्रवाद के चक्कर में पड़े और भारत विश्व गुरु बने.”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा कि सात नवंबर को दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्ट रहेगा. एडवाइजरी के मुताबिक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध छतरपुर के वाई-प्वाइंट से एसएसएन मार्ग पर डेरा मोड़ तक सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा. सीडीआर चौक से छतरपुर के वाई-प्वॉइंट तक और वापसी मार्ग पर, प्रतिबंध सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेंगे. इसी प्रकार डेरा मोड़ से छतरपुर के वाई-प्वॉइंट तक और इसके वापसी मार्ग पर प्रतिबंध सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेंगे.

इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध

सात नवंबर को दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक और आठ नवंबर को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक जीर खोड़ से डेरा मोड़ और वापसी मार्ग पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात परामर्श में कहा गया है कि निर्धारित अवधि के दौरान हल्के और निजी वाहनों की आवाजाही को आवश्यकतानुसार नियंत्रित या परिवर्तित किया जाएगा. सात नवंबर को सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक सीडीआर चौक से डेरा मंडी और जीर खोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पार्किंग प्रतिबंध लागू रहेंगे. इन हिस्सों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर मुकदमा चलाया जाएगा. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel