13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled List: ट्रेन से सफर करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने 18 ट्रेनों का रूट बदला

Train Cancelled List: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द और कुछ शॉर्ट रूट पर चलेंगी। जानें किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर और क्या है नई व्यवस्था.

Train Cancelled List: गोरखपुर जंक्शन पर वाशिंग पिट के नवनिर्माण कार्य के चलते यात्रियों को आने वाले दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है.

रेलवे के अनुसार, गोरखपुर के पुराने वाशिंग पिट नंबर 1 और 2 पर इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है. इस कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 14 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. यह कार्य 28 फरवरी तक चलेगा.

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  • 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल (26 फरवरी तक)
  • 05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल (27 फरवरी तक)
  • 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (27 फरवरी तक)
  • 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (28 फरवरी तक)

Also Read: Aaj ka Mausam : कुछ जगह भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली–यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें

  • 01027 दादर-गोरखपुर → मऊ जंक्शन पर समाप्त (26 फरवरी तक)
  • 01028 गोरखपुर-दादर → मऊ जंक्शन से शुरू (28 फरवरी तक)
  • 22921/22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर → बलरामपुर तक (22-24 फरवरी)
  • 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ → गोमतीनगर तक (24 फरवरी तक)
  • 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर → गोंडा तक (27 फरवरी – 1 मार्च)
  • 20103/20104 LTT-गोरखपुर → आजमगढ़ तक (27-28 फरवरी)
  • 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर → थावे तक (26-28 फरवरी)
  • 11037/11038 पुणे-गोरखपुर → बढ़नी तक (26-28 फरवरी)

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें,

Also Read:

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel