24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Today NewsWrap: पढ़ें सोमवार सुबह की बड़ी खबरें, पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन आज करेंगे.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन आज करेंगे.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान का उद्घाटन करेंगे.

-अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वर्चअुली बैठक आज.

-शिया वक्‍फ़़ बोर्ड के चेयरमैन का चुनाव होगा आज होना है.

-वाराणसी में मां अन्‍नपूर्णा की मूर्ति की आज होगी प्राण प्रतिष्‍ठा, सीएम योगी शामिल होंगे.

-पश्चिम बंगाल में आज से शैक्षिक संस्‍थान खुलने जा रहे हैं.

-उपहार अग्निकांड मामले में सुशील और गोपाल अंसल की 7 साल की सजा पर आज होगी सुनवाई

-दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस समेत 6 लोग गए जेल, ये महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त, खुल सकते हैं कई राज

एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह को पूछताछ के बाद रविवार को रांची स्थित ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर से सरायकेला जेल ले जाया गया. उससे पहले सबकी स्थानीय सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. बोस और शीला माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. सबको 12 नवंबर के दिन सरायकेला के कांड्रा स्थित गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया गया था. विस्‍तृत खबर

Bihar Panchayat Chunav Live: 903 पंचायतों में सातवें चरण के लिए वोटिंग शुरू, मतदाताओं की लगी लंबी कतार

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 903 पंचायतों में आज मतदान जारी है. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. विस्‍तृत खबर

ब्राह्मण सम्मेलन में CM योगी बोले- उन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, हमने अयोध्या में लाखों दीपक जलाए

सूबे की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में बने अवस्थी लॉन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ब्राह्मण होने का मतलब संस्कृति, संस्कार और धर्म से जुड़ा होना है. वे ब्राह्मण ही हैं, जिन्होंने सम-विषम परिस्थितियों में भी अपने धर्म को नहीं छोड़ा. स्वयं कष्ट भोगना, लेकिन संस्कृति-सनातन धर्म पर आंच न आने देने का काम ब्राह्मणों ने ही किया है.’ वे ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. विस्‍तृत खबर

NZ vs AUS T20 WC: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, तीसरी बार टूटा न्यूजीलैंड का सपना

New Zealand vs Australia, Final डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य को 18.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर हासिल कर लिया. विस्‍तृत खबर

पलामू में भाजयुमो नेता की गोली मार कर हत्या, घर से बाहर बुला दिया घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

भाजयुमो के पलामू जिला कोषाध्यक्ष व व्यवसायी सुमित श्रीवास्तव (25) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले उन्हें अपराधियों ने रात के ववक्त फोन कर बाहर बुलाया था. उनका शव रविवार को मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एनएच-98 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कार में मिला. विस्‍तृत खबर

UP Breaking News LIVE: वाराणसी में अन्नपूर्णा देवी की प्राण-प्रतिष्ठा, सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में आज क्या रहेगा खास, किस पार्टी की होगी चुनावी रैली और कौन किस पर करेगा सियासी हमले. उत्तर प्रदेश की आज (15 नवंबर) की हर छोटी-बड़ी चुनावी हलचल को जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. विस्‍तृत खबर

Horoscope Today 15 नवंबर 2021: मेष, सिंह, कुम्भ समेत इन राशियों के लिए रहेगा दिन शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

Bigg Boss 15:नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को कहा ‘फट्टू’, तेजस्वी बोलीं- अच्छा नहीं लगा आप ने जो मेरे बॉयफ्रेंड…

‘बिग बॉस 15’ के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में बंटी और बबली 2 के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ गेस्ट बनकर घर में इंट्री लिए थे. इस दौरान दोनों ने घरवालों से दिलचस्प टास्क करवाया. टास्क के दौरान एक-दूसरे पर कीचड़ डालने के लिए कहा जाता है जो उस श्रेणी के आधार पर होता है जिसमें वे फिट होते हैं. इसमे नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को फट्टू कहती है. विस्‍तृत खबर

Bihar News: शराब के नशे में दोस्तों से हुई कहासुनी तो जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या

शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुई कहासुनी में शनिवार की देर रात सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जमीन कारोबारी 25 वर्षीय सूरज झा की गोली मार हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की नीयत सूरज की हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने के थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. विस्‍तृत खबर

Tulsi Vivah 2021 : तुलसी विवाह आज, जानें सबसे उत्तम मुहूर्त और पूजा विधि

तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के दिन ही किया जाता है, हालांकि कुछ लोग द्वादशी के दिन भी तुलसी विवाह करते हैं. इस साल प्रबोधिनी एकादशी 14 और 15 नवंबर दोनों दिन लग रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग एकादशी तिथि को लेकर असमंजस में है जबकि तुलसी विवाह को लेकर भी यह सोच रहे हैं कि 14 नवंबर को करें या 15 नवंबर को. विस्‍तृत खबर

मोदी सरकार की दक्षता और पारदर्शिता में सुधार के लिए 77 मंत्रियों के बनाये गये आठ समूह, जानें कैसे होगा काम…

शासन में दक्षता और पारदर्शिता में सुधार लाने के प्रयासों के तहत केंद्र सरकार ने मंत्रिपरिषद के 77 सदस्यों को आठ अलग-अलग ग्रुपों में बांट दिया है ताकि टेक्नोलाॅजी आधारित संसाधन विकसित किए जा सकें और उनकी टीमों में भर्ती के लिए पेशेवरों का एक पूल तैयार किया जा सके. इंडिया टुडे ने यह जानकारी सरकार के सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है. विस्‍तृत खबर

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें