16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Student Suicide Case: हिंदी-मराठी विवाद में ट्रेन में पिटाई, ठाणे के छात्र ने की आत्महत्या

Student Suicide Case: महाराष्ट्र के ठाणे में हिंदी-मराठी भाषा विवाद के दौरान ट्रेन में हुई पिटाई से मानसिक तनाव में आए एक कॉलेज छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र के पिता के अनुसार, पांच लोगों द्वारा किए गए हमले के बाद वह गहरे सदमे में था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Student Suicide Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कॉलेज छात्र ने कथित रूप से मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. अधिकारियों के अनुसार, छात्र को कुछ लोगों ने हिंदी–मराठी भाषा विवाद को लेकर ट्रेन में बुरी तरह पीटा था. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतक छात्र की पहचान अर्णव खैर के रूप में हुई है जो ठाणे के कल्याण ईस्ट का निवासी था और रोजाना मुलुंड स्थित कॉलेज जाने के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा करता था.

पिता ने घटना पर दिया बयान

अर्णव के पिता जितेंद्र खैर के अनुसार, उनका बेटा अपनी रोजमर्रा की ट्रेन यात्रा के दौरान कुछ लोगों से भाषा को लेकर बहस में उलझ गया. बहस इतनी बढ़ गई कि कम से कम पांच लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जाता है कि यह पूरा घटनाक्रम ट्रेन में ही हुआ, जहाँ अर्णव अक्सर सफर करता था.

पिटाई की इस घटना का अर्णव की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा. पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह काफी तनाव में रहने लगा था डर और चिंता उसके व्यवहार में साफ दिखने लगे थे. मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें.. सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राज्यपाल अब बिल ‘रोक’ नहीं सकेंगे

यह भी पढ़ें.. मनी लॉन्ड्रिंग केस में झटका! रिलायंस ग्रुप की 1,400 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त

यह भी पढ़ें.. West Bengal SIR: ममता बनर्जी ने SIR को बताया खतरनाक, CEC को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें.. Ayodhya Flag Hoisting: राम मंदिर पर लहराएगा अहमदाबाद का केसरिया ध्वज, पीएम मोदी फहराएंगे सूर्य-ॐ अंकित पताका, जानें खासियत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel