16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनी लॉन्ड्रिंग केस में झटका! रिलायंस ग्रुप की 1,400 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त

ED Action On Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1,400 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब्त की गई ये प्रॉपर्टीज नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर जैसे शहरों में स्थित हैं.

ED Action On Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. ताजा कार्रवाई में एजेंसी ने करीब 1,400 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये प्रॉपर्टीज नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर में स्थित हैं. इस कार्रवाई के बाद रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कुल कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत बढ़कर करीब 9,000 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

फंड्स के गलत इस्तेमाल पर कार्रवाई

ED की जांच में सामने आया है कि रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस (RCFL) में बड़ी मात्रा में फंड्स का गलत उपयोग हुआ है.

यह भी पढ़ें.. School Holiday : 24 नवंबर को स्कूल बंद, रहेगी छुट्टी, जानें वजह

पहले भी हो चुकी है बड़ी कुर्की

इससे पहले 3 नवंबर को ED ने फंड डायवर्जन मामले में अनिल अंबानी के ग्रुप की 132 एकड़ जमीन कुर्क की थी. यह जमीन नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) में है, जिसकी कीमत 4,462.81 करोड़ रुपये बताई गई.

इसके अलावा ग्रुप से जुड़ी 40 से अधिक प्रॉपर्टीज भी एजेंसी ने अटैच की थीं, जिनकी कुल कीमत 3,084 करोड़ रुपये है. इन्हीं प्रॉपर्टीज में अनिल अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित 16,000 वर्गफीट में बना आलीशान घर भी शामिल है.

यह भी पढ़ें.. एक से ज्यादा शादी की तो सीधे जाएंगे 7 साल के लिए जेल, असम सरकार लाने जा रही नया बिल

जांच में कई खुलासे

एजेंसी का आरोप है कि RHFL और RCFL से जारी किए गए बड़े लोन गलत तरीके से डायवर्ट किए गए और कंपनियों के फंड्स का दुरुपयोग हुआ. इसी वजह से लगातार कार्रवाई की जा रही है और ग्रुप की कई संपत्तियाँ इस जांच के दायरे में आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें.. Indian Army New Uniform: भारतीय सेना ने न्यू कॉम्बैट यूनिफॉर्म का कराया पेटेंट, नकल करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel