Tejas Crash : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के लोग विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत की खबर पर अभी भी विश्वास नहीं कर रहे हैं. नमांश तेजस लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे, जो दुबई एयर शो में शनिवार को एयर शो के दौरान हादसे का शिकार हो गया. इस घटना से गांव में शोक और सदमे का माहौल है. नमांश के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और छह साल की एक बेटी है. उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना से जुड़ी हुई हैं. दोनों पठानकोट में अपनी पहली तैनाती के दौरान एक-दूसरे से मिले थे और फिर 2014 में शादी के बंधन में बंध गए.
इंटरनेट पर ताजा खबरें देखने के बाद परिवार को हुई जानकारी
नमांश के चाचा जोगिंदरनाथ स्याल ने बताया कि हमने अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां कर ली हैं. जोगिंदरनाथ को शुक्रवार दोपहर उस समय हादसे के बारे में पता चला, जब नमांश के पिता ने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या उनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है. जोगिंदरनाथ ने बताया कि मेरी पत्नी दौड़कर उनके किरायेदार के पास गई. वह कतर में काम करता है और छुट्टियों में गांव आया था. इंटरनेट पर ताजा खबरें देखने के बाद, उसने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त हुए जेट विमान को नमांश ही उड़ा रहा था.
यह भी पढ़ें :Tejas Crash : क्रैश में शहीद नमांश स्याल की शादी 2014 में हुई थी, एक बेटी भी है, देखें Video
चाचा जोगिंदरनाथ ने कहा, “मैंने तुरंत अपने भाई से संपर्क करके उन्हें यह दुखद खबर दी. शुरू में तो उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब मैंने कहा कि मेरी जानकारी पुख्ता है, तो उन्हें सच्चाई का एहसास हो गया.”
हजारों लोगों की जान बचाने के लिए नमांश ने किया ये काम
नमांश के गांव के लोगों ने कहा कि उसने दुबई एयर शो में हजारों लोगों की जान बचाने के लिए ऐन समय पर विमान का रूट बदलकर अपनी मौत को भी मिसाल बना दिया. नगरोटा बगवां क्षेत्र में स्याल परिवार के घर पर शनिवार सुबह से ही दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जहां ग्रामीण नमांश की असामयिक मौत से शोक में डूबे परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं.

