ePaper

Tejas Crash : क्रैश में शहीद नमांश स्याल की शादी 2014 में हुई थी, एक बेटी भी है, देखें Video

22 Nov, 2025 7:51 am
विज्ञापन
Tejas Crash

लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त (Photo: PTI)

Tejas Crash : दुबई एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट नमांश स्याल की मौत हो गई. इसका वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है. नमांश स्याल की शादी 2014 में हुई थी.

विज्ञापन

Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी आईएएफ की ओर से दी गई है. पिछले दो वर्षों में स्वदेशी तेजस विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के गिरते हुए नजर आ रहा है. यह घटना एयरशो के दौरान मौजूद लोगों के लिए भी बेहद चौंकाने वाली रही.

शादी 2014 में हुई थी विंग कमांडर नमांश स्याल की

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है. उनकी उम्र 35 साल के आसपास थी और वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. मृत पायलट के चाचा जोगिंदर नाथ ने कहा कि मुझे दोपहर करीब 3 बजे भाई का फोन आया और उन्होंने हादसे की जानकारी दी. वह मेरे भाई का बेटा था. उसकी शादी 2014 में हुई थी और उसकी एक बेटी है. एक शख्स रमेश कुमार ने कहा कि वह मेरे साले थे. उन्हें प्रमोशन मिलने वाला था. 34 साल की उम्र में वे स्क्वाड्रन लीडर थे. वे बहुत सरल और विनम्र व्यक्ति थे. पूरा गांव दुखी है.

दुर्घटना के वीडियो फुटेज में विमान को अचानक ऊंचाई से गिरते और फिर आग के एक गोले में बदलते देखा जा सकता है. दुबई वर्ल्ड सेंट्रल स्थित अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं छा गया. इसके बाद डर से दर्शक बड़ी संख्या में बाड़बंद हवाई पट्टी के पीछे एक बड़े से स्टैंड एरिया में जमा हो गए.

भारतीय वायुसेना ने हादसे पर क्या कहा?

शुक्रवार को एयरशो में हवाई प्रदर्शन के दौरान उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना के तेजस विमान का हादसा हो गया. इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उनकी मौत हो गई. वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं जताई हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया जा रहा है. विमान बनाने वाली सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि वह साहसी भारतीय पायलट की जान जाने से बहुत दुखी है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें