25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Plant Fire: तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की फैक्टरी में लगी भीषण आग

Tata Plant Fire: तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रानिक प्लांट में आग लग गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Tata Plant Fire: तमिलनाडु में शनिवार तड़के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रानिक प्लांट के रासायनिक पदार्थों के गोदाम में आग लग गई. इसकी जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही होसुर और आसपास के जिलों से दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

होसुर के वरिष्ठ अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे परिसर में स्थित एक रसायन गोदाम में हुई. दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षित हैं और अधिकारी घटना का कारण पता लगाने में जुटे हैं.

Read Also : टाटा पिगमेंट्स के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने खोला खजाना, दशहरा से पहले मिलेगा इतने रुपये बोनस

टाटा कंपनी ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के होसुर में स्थित हमारे संयंत्र में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. संयंत्र में इमरजेंसी स्थिति से निपटने संबंधी हमारे प्रोटोकॉल ने हमारे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों व अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें