Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पिछले साल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 8 दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर भेजा था. लेकिन अब तक 9 महिने से अधिक बीत गए हैं. आज रात को उम्मीद जताई जा रही है कि दोनो अंतरिक्ष यात्री वापस आ सकते हैं. अब सवाल है कि क्या ओवरटाइम करने पर नासा पैसा ज्यादा देगा.
NASA नहीं देता है कोई अतिरिक्त भुगतान
आमतौर पर कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त काम का ओवरटाइम का पैसा देती है. लेकिन अब सवाल है कि क्या अंतरिक्ष यात्रियों को भी इसका लाभ मिलता है. बात दें कि नासा के सैलरी स्ट्रक्चर के अनुसार कोई भी अतिरिक्त वेतन नही दिया जाता है.
जानकारी के अनुसार भारतीय पैसों में एक अंतरिक्ष यात्री को सालाना 1 करोड़ से अधिक मिलता है. बात दें कि हाई रिस्क और बीजी जीवन होने के बावजूद नासा में कोई प्रावधान अतिरिक्त वेतन का नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार सुनीता विलियम्स के पास करीब भारतीय करेंसी में 43 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
सुनीता विलियम्स का करियर (Sunita Williams Career)
सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहायो में हुआ था. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में अपनी सेवाएं दीं और बाद में नासा में अंतरिक्ष यात्री के रूप में शामिल हुईं. सुनीता ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मिशनों में भाग लिया, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के अभियानों में उनका योगदान शामिल है. उन्होंने अंतरिक्ष में 322 दिनों का रिकॉर्ड बनाया और महिलाओं में सबसे ज्यादा स्पेसवॉक करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया.
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. DCP पर कुल्हाड़ी तो लोगों पर तलवारों से हमला, नागपुर हिंसा में क्या-क्या हुआ
यह भी पढ़ें.. Sunita Williams: ‘आप हमारे दिलों के करीब हैं…’ , पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.