Barat Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो पोस्ट होते हैं, लेकिन कुछ यूनिक कंटेंट लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बारातियों की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया. आपने कई तरह की बारातें देखी होंगी—कभी पैदल, कभी कारों में कभी बसों में लेकिन क्या आपने कभी स्पोर्ट्स बाइक पर निकली बारात देखी है?
स्पोर्ट्स बाइक पर पहुंची बारात
वायरल वीडियो में दिखता है कि दूल्हा तो शुरुआत में घोड़ी पर चढ़ा होता है, लेकिन बाद में कार में बैठ जाता है. वहीं उसके दोस्त किसी कार या सामान्य गाड़ी में नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स बाइक की लंबी कतार में नजर आते हैं. हाई-पावर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार ये बाराती पूरे स्टाइल में शादी समारोह की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। इसी वजह से इस अनोखी ‘बाइकर बारात’ ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @its.rider.huzaifa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.56 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कैप्शन में ‘Biker’s Barat’ लिखा हुआ है, जो वीडियो के कॉन्सेप्ट को बिल्कुल मैच करता है.

