14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1186.57 अंक की भारी गिरावट, 2.21 फीसदी टूटा निफ्टी, जानिए, इसके लिए कौन है दोषी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, देश में कोरोना से 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

मुंबई : देश में कोरोना वायरस महामारी की मार से घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई. देश में कोरोना मरीजों के बढ़ते नए मामलों से निवेशक भी सतर्क दिखाई दे रहे हैं.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1186.57 अंक यानी 2.43 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 47,645.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 309.35 अंक यानी 2.21 फीसदी टूटकर 14,308.50 के स्तर पर नजर आ रहा है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53 फीसदी टूटा. सोमवार को 183 शेयरों में तेजी आई, 615 शेयरों में गिरावट आई. वहीं, 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, देश में कोरोना से 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

देश के घरेलू शेयर बाजार के कारोबार पर भी कोरोना की दूसरी लहर का जोरदार असर दिखाई दे रहा है. सोमवार को सुबह की कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1427.62 अंकों (2.92 फीसदी) तक भारी गिरावट आई और यह 47404.62 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 407.90 अंक (2.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 14209.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

उधर, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बाजार का रुख काफी हद तक कोरोना संक्रमण के रुख, वैश्विक संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगा. बुधवार को रामनवमी पर बाजार में अवकाश रहेगा. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश तथा कच्चे तेल की कीमतों से भी बाजार की दिशा तय होगी.

Also Read: …तो क्या कोरोना के सभी मरीजों को नहीं पड़ती रेमडेसिविर की जरूरत? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें