13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambhal Shahi Jama Masjid : जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हंगामा, किया गया पथराव, लाठीचार्ज

Sambhal Shahi Jama Masjid : शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने गई टीम पर पथराव किया गया. देखें वीडियो

Sambhal Shahi Jama Masjid : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को भीड़ आक्रोशित हो गई. पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसका वीडियो सामने आया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें पुलिस पीछे हटती नजर आ रही है.

पुलिस ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिस अधिकारी कह रहे हैं- शांत हो जाओ शांत…क्यों हंगामा कर रहे हो. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने कहा, ”संभल की शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा था. भीड़ में से कुछ लोगों ने 10-15 सेकंड तक पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. धारा 144 लागू कर दिया गया है.”

संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, ”कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी.”

इससे पहले खबर आई थी कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वे टीम भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पहुंची. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल में सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर की थी. इसके बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel