Rekha Gupta Gift: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कुशल और अकुशल श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है. उनके वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही महंगाई भत्ते को लेकर भी घोषणा की गई है.
1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें
श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर जो घोषणा की गई है, ये नई दरें 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी. अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन अब 18,456 रुपये होगा, जबकि स्नातक और उससे अधिक योग्यता वाले श्रमिकों को 24,356 रुपये प्रति माह मिलेंगे. सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे श्रमिकों को आर्थिक राहत मिलेगी.