18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनयू में रावण दहन के दौरान विवाद, पुतले पर उमर खालिद और शरजील की फोटो लगाने पर बवाल

Ravan Dahan JNU: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ABVP और लेफ्ट विंग के छात्र आमने सामने हो गए. आरोप है कि आइसा, एसएफआई और डीएसएफ जैसे वामपंथी छात्र संगठनों ने विसर्जन में शामिल विद्यार्थियों को चप्पलें दिखाई और आपत्तिजनक बातें की.

Ravan Dahan JNU: गुरुवार को जेएनयू में रावण दहन के दौरान जमकर बवाल हुआ. ABVP और लेफ्ट विंग के छात्रों में जमकर तकरार हुई. ABVP के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने रावण दहन के दौरान कार्यक्रम में रुकावट डालने की कोशिश की. ABVP नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि लेफ्ट संगठन जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. सारा विवाद रावण के पुतले में लगे फोटो को लेकर हुआ है. दरअसल, रावण के जिस पुतले का दहन किया गया है उसके 10 सिरों में उमर खालिद, अफजल गुरु और शरजील इमाम समेत कई और लोगों के फोटो लगे हैं.

ABVP के छात्रों ने लगाए आरोप

एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने दुर्गा मां के विसर्जन के दौरान उन्हें चप्पलें दिखाई और आपत्तिजनक नारे लगाए. अधर लेफ्ट विंग के छात्रों का कहना है कि उनका विरोध विसर्जन को लेकर नहीं था, बल्कि रावण के पुतले में लगे ऊमर खालिद और शरजील इमाम के फोटो को लेकर था. उन्होंने कहा कि शरजील और खालिद पांच साल से जेल में हैं उनका केस कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में सार्वजनिक तौर पर उमर और शरजील को दोषी कैसे ठहराया जा सकता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel