Rapido Viral Video: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और लोग छोटी दूरी तय करने के लिए कैब या बाइक टैक्सी का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर लेते हैं. खासकर अकेले सफर करने वालों में रैपिडो जैसी बाइक टैक्सी सर्विस काफी लोकप्रिय है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं कि देखकर खुद वीडियो बनाने वाला भी शर्मिंदा हो जाए. ऐसा ही एक मज़ेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में एक युवक सड़क पर चलते हुए एक बाइक सवार को रोकता है. बाइक वाला पूछता है—“रैपिडो से हो?” तो युवक ‘हाँ’ में जवाब देता है. उसके बाद ड्राइवर उससे ओटीपी मांगता है, और युवक बिना किसी झिझक के ओटीपी बता भी देता है.
ओटीपी मिलते ही ड्राइवर उसे पीछे बैठने के लिए कहता है, लेकिन फिर कहानी में अचानक ट्विस्ट आता है. युवक कहता है “मुझे कहीं नहीं जाना है… आप गली से बाहर जाओगे तो ये कूड़ा फेंक देना. रात में कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं.” यह सुनकर रैपिडो ड्राइवर हैरान रह जाता है और जवाब देता है “देर रात एक कॉल पर आ जाते हैं… तो तुम कुछ भी करवाओगे?”

