Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर उनके हत्याकांड की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. कुशवाह के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स है. अपने बेटे की खैरियत और परिवार के भविष्य की चिंताओं से जूझते हुए चुन्नी देवी बार-बार बदहवास हो जाती है. वह एक कमरे के किराये के घर में दीवारों पर चिपकी देवी-देवताओं की तस्वीरों के सामने दोनों हाथ जोड़ती हैं और बिलखते हुए प्रार्थना करती हैं,‘‘हे ईश्वर, मेरे बेटे को बचा लो’’. उनकी छोटी बेटी सुहानी उन्हें संभालने के जतन के दौरान उन्हें पानी पिलाने की कोशिश करती है, लेकिन वह पानी पीने से इनकार कर देती हैं.
#WATCH | Indore, MP: Arrested accused Raj Kushwaha's mother and sister arrive at the Indore Crime Branch's office
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Kushwaha's mother says, " I have come here to meet Raj, but I have been asked to wait."
Kushwaha is one of the four persons arrested in the Raja Raghuvanshi murder… pic.twitter.com/ieVjxSQZdK
आरोपी कुशवाह के परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं
कुशवाह के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं. उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है. चुन्नी देवी ने कहा,‘‘मेरा बेटा बेकसूर है. उसे फंसाया गया है. 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है.’’
राजा की शव यात्रा में भी शामिल हुआ था कुशवाह
राजा रघुवंशी हत्याकांड के कथित षड़यंत्रकर्ता राज कुशवाह की मां ने कहा,‘‘मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दु:खी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था. शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था. मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है.’’
प्रेमि राज के साथ सोनम ने राजा की हत्या कराई
मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस सूबे में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे. अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया.
राजा रघुवंशी की मां का रो-रोकर बुरा हाल
मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है. इस परिवार को लगता है कि सोनम ने उनके भरोसे का कत्ल किया है. राजा की मां उमा ने कहा, ‘‘शुरुआत में हमें यकीन नहीं हो रहा था कि मेरी बहू सोनम मेरे बेटे राजा की हत्या करा सकती है, लेकिन हमें इस बात पर धीरे-धीरे यकीन होता जा रहा है.’’ राजा रघुवंशी की हार चढ़ी तस्वीर के पास खड़ी उनकी मां गम और गुस्से के मिले-जुले जज्बात से गुजरते हुए पूछती हैं, “अगर सोनम को दूसरा लड़का पसंद था, तो उसने राजा से शादी से मना क्यों नहीं किया? उसने मेरे बेटे की जान क्यों ली?” उन्होंने बताया कि मेघालय में पति के साथ हनीमून मनाने जाने की योजना खुद सोनम ने बनाई थी. उमा ने कहा,‘‘मुझे पता नहीं था कि मेघालय से मेरा बेटा पार्थिव शरीर के तौर पर लौटेगा.’’
सोनम का परिवार भी है सदमे में
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बाद सोनम का परिवार सदमे में है. सोनम की मां संगीता मीडिया से ज्यादा बातचीत की इच्छुक नहीं दिखीं. हालांकि, उन्होंने धीमे स्वर में कहा, ‘‘मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं अभी नहीं कह सकती कि राजा रघुवंशी के साथ मेघालय में क्या हुआ होगा?” उन्होंने मांग की कि उनके दामाद के हत्याकांड की विस्तृत जांच होनी चाहिए.