25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, सुभाष चंद्र बोस के नाम पर चलायेगा ट्रेन, नाम होगा ‘नेताजी एक्सप्रेस’

Ministry of Railways, Subhash Chandra Bose, Netaji Express : नयी दिल्ली : भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वें जयंती वर्ष को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय किया है. यह 23 जनवरी, 2021 से शुरू होगा. भारत सरकार ने नेताजी की जयंती को हर साल 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है. अब रेलवे ने भी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का नाम 'नेताजी एक्सप्रेस' होगा.

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वें जयंती वर्ष को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय किया है. यह 23 जनवरी, 2021 से शुरू होगा. भारत सरकार ने नेताजी की जयंती को हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है. अब रेलवे ने भी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का नाम ‘नेताजी एक्सप्रेस’ होगा.

हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल दिया गया है. अब इस ट्रेन का नाम ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है. मालूम हो कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है.

जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया है. मालूम हो कि हावड़ा-कालका मेल बहुत लोकप्रिय ट्रेन है.

ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से दिल्ली होते हुए हरियाणा के कालका तक जाती है. यह ट्रेन हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है.

राष्ट्र के प्रति नेताजी की भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और स्मरण करने के साथ-साथ उनकी तरह देशवासियों, खास तौर से युवाओं को प्रेरित करने, विपत्ति में धैर्य के साथ काम करने की प्रेरणा देने और देशभक्ति की भावना का संचार करने को लेकर सरकार ने फैसला किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel