22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से निपटने के लिए पीएम के पास कोई दृष्टकोण नहीं, सिर्फ अपनी इमेज बनाने में लगे हुए हैं : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने ट्रूथ विद राहुल गांधी सीरीज के जरिए एक बार फिर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अभी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं और ऐसे कई मुद्दे हैं जहां वो ट्वीट के माध्यम से या वीडियो के जरिये हमला बोलते रहते हैं. आज राहुल गांधी ने ट्रूथ विद राहुल गांधी सीरीज के जरिए एक बार फिर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है. राहुल गांधी ने उस वीडियो के माध्यम से कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपना इमेज बनाने में जुटे हैं.

एक छवि को चमकाना राष्ट्रीय छवि का विकल्प नहीं हो सकता, उन्होंने भारत चीन के मामले पर भी बात करते हुए कहा कि अगर आप उनसे निपटने में मजबूत स्थिति में हैं तभी आप उनसे निपट सकते हैं उनसे वह सब हासिल कर पाएंगे जो आपको चाहिए. लेकिन अगर चीन ने आपकी कमजोरी पकड़ ली है तो ये बहुत ही गड़बड़ है.

आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते

मैं राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा हूँ, मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है. बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को बदलने का प्रयास है. भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा. भारत को अब विचार बनाना होगा, जो वैश्विक विचार हो

राहुल ने आगे कहा कि एक बड़े स्तर पर काम करके ही हम चीन से निपट सकते हैं और भारत की रक्षा कर सकते हैं, चीन के सीमा विवाद को हमें ही सुलझाना होगा. आज हमें अपनी सोच बदलनी होगी, हमें तरीका भी बदलना होगा. हमारे पास दो रास्ते हैं, एक तरफ वो रास्ता है जो हमें कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकता है तो दूसरी तरफ अगर हम जाएं तो अप्रासंगिक हो जाएंगे.

मैं चिंतित हूँ क्योंकि हम एक बड़े अवसर को गंवा रहे हैं, क्योंकि हम दूर की नहीं सोच सकते. हम आपस में ही लड़ रहे हैं. पूरे दिन भारतीय आपस में लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मेरे प्रतिद्वंदी हैं और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनसे सवाल पूछूं. मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सरकार से सवाल करूं और उस पर दबाव डालूँ ताकि वो काम करें. मैं दावे के साथ कह सकता हूँ हमारा कोई दृष्टिकोण नहीं है और चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें