21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की जान को खतरा मामले में सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा दावा, कहा- ‘वापस लेंगे बयान’

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की जान को खतरा वाले मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि राहुल गांधी के वकील ने उनकी इजाजत के बिना जान पर खतरा वाला आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि दावे को लेकर राहुल गांधी ने असहमति जताई है. श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी के वकील कोर्ट से लिखित बयान वापस लेंगे.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की जान को खतरा मामला में बड़ा अपडेट आया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि राहुल गांधी के वकील ने उनसे बिना बात किए और सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल कर दिया. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था. उन्होंने लिखा कि इस बात से राहुल गांधी की घोर असहमति है. इसलिए कल यानी गुरुवार को उनके वकील इस लिखित बयान को कोर्ट से वापस लेंगे. इससे पहले पुणे में मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से कहा कि गांधी को विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है.

सावरकर और गोडसे की विचारधारा वाले लोगों से खतरा- राहुल गांधी के वकील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील ने पुणे की एमपी/एमएलए कोर्ट में आवेदन दिया है कि राहुल गांधी को जान का खतरा है क्योंकि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर ने खुद को नाथूराम गोडसे का वंशज करार दिया है. नाथूराम और गोपाल गोडसे महात्मा गांधी की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी थे. राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने आवेदन में कहा है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्होंने हाल में नयी दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए देश के सामने निर्वाचन आयोग की कथित चुनाव धोखाधड़ी के सबूत रखे हैं. इसके अलावा आवेदन में राहुल गांधी ने अपने हालिया बयानों का जिक्र भी किया है, जिसमें उन्होंने संसद में ‘वोट चोर सरकार’ का नारा और संसद में कहना कि सच्चा हिंदू हिंसक नहीं होता भी कहा है.

निवारक सुरक्षा की अपील

कोर्ट में दिए आवेदन में कहा गया है ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिकायतकर्ता, विनायक सावरकर की विचारधारा से जुड़े लोग और सावरकर के कुछ अनुयायी जो वर्तमान में सत्ता में हैं, राहुल गांधी के प्रति शत्रुता या नाराजगी रखते होंगे.” याचिका में यह भी कहा गया है “शिकायतकर्ता के वंश से जुड़ी हिंसक और संविधान-विरोधी प्रवृत्तियों के इतिहास और मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, इस बात की स्पष्ट, उचित और पर्याप्त आशंका है कि राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाया जा सकता है या अन्य प्रकार से निशाना बनाया जा सकता है.” राहुल गांधी के वकील ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में निवारक सुरक्षा न केवल विवेकपूर्ण है, बल्कि सरकार का संवैधानिक दायित्व भी है. राहुल गांधी के वकील ने कहा “इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि विनायक दामोदर सावरकर की असंवैधानिक विचारधारा और विचारों से प्रेरित तथा नाथूराम और गोपाल गोडसे जैसी खतरनाक मानसिकता रखने वाले कुछ लोग गांधी के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.”

सत्यकी सावरकर ने दी प्रतिक्रिया

याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्यकी सावरकर ने कहा कि यह तुच्छ है और मुकदमे में देरी करने के इरादे से दायर की गई है. उन्होंने मीडिया से कहा “गांधी द्वारा आवेदन में उल्लिखित तथ्यों का वर्तमान मामले से कोई लेना-देना नहीं है.” सत्यकी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मार्च 2023 में लंदन में दिए गए एक भाषण में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वी डी सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की और इससे सावरकर को खुशी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई और विनायक दामोदर सावरकर ने कभी भी, कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी. (इनपुट- भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel