12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफेंस कमेटी की बैठक से राहुल गांधी ने किया वाॅकआउट, बाॅर्डर से जुड़े मुद्दों पर आयोजित थी मीटिंग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पार्टी के सांसदों ने आज डिफेंस कमेटी की बैठक से वाॅकआउट किया. यह बैठक सीमा से जुड़े मसलों पर आयोजित की गयी थी. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पार्टी के सांसदों ने आज डिफेंस कमेटी की बैठक से वाॅकआउट किया. यह बैठक सीमा से जुड़े मसलों पर आयोजित की गयी थी. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चर्चा की मांग की थी जिसकी अनुमति अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति नहीं दी जिसके बाद वे बैठक से वाॅकआउट कर गये.

Also Read: बड़ी प्लानिंग में जुटे हैं प्रशांत किशोर, लेकिन विपक्ष एकजुट हुआ तो कौन बनेगा नेता?

PTI के अनुसार राहुल गांधी ने डिफेंस कमेटी की मीटिंग में पाकिस्तान और चीन के सीमा पर रवैये, सहित अफगानिस्तान और तालिबान सहित कई मुद्दों पर बात करने की इच्छा जतायी लेकिन कमेटी के चेयरमैन जुआल उरांव ने इसकी इजाजत नहीं दी तो वे बैठक खत्म होने के कुछ देर पहले ही वाॅकआउट कर गये.

राहुल गांधी ने कहा कि चीन सीमा पर जो कुछ कर रहा है डिफेंस कमेटी की बैठक में उसपर बात होनी चाहिए, लेकिन एेसा नहीं हो रहा है. पाकिस्तान जिसतरह आतंकवाद के जरिये हमारे खिलाफ लड़ाई लड़ रहा वो भी प्रमुख मुद्दा है, लेकिन उसपर बात नहीं होती है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें