7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी पार्टी से नहीं करेगी एलायंस

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के दौरान किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया है कि वह आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सूबे के सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, उसने इस बात की भी घोषणा की है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वह किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के दौरान किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि आप 2022 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अपने दम पर सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. आगामी चुनावों के लिए नेतृत्व वाली पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करेगी.

इस बीच, खबर यह भी है कि मुक्तसर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता गुरमीत सिंह खुदियां सोमवार को चड्ढा और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए. चड्ढा ने रविवार को पंजाब चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ संभावित गठजोड़ की एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आप पंजाब के सह प्रभारी के तौर पर मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन पर कोई फैसला नहीं हुआ है और हम बातचीत नहीं कर रहे हैं.’ बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी अगले साल विधानसभा चुनाव जीतती है, तो पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी.

गौरतलब है कि 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा के लिए अगले साल वर्ष 2022 के फरवरी-मार्च में चुनाव होने की संभावना है. 2017 में चुनी गई वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त होगा. फिलहाल, 117 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 77 और आम आदमी पार्टी के 20 विधायक हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी इस समय मुख्य विपक्षी पाटी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है.

Also Read: विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें