30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस का कमान संभाला. उन्होंने मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और नया पंजाब बनायेंगे.

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस का कमान संभाला. उन्होंने मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और नया पंजाब बनायेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों और रोजगार का मुद्दा मेरे लिए सबसे अहम है. सिद्धू की ताजपोशी के मंच पर कैप्टन की मौजूदगी तो रही, लेकिन दोनों में कुछ तल्खी अब भी देखी गयी.

मंच पर जब सिद्धू को बोलने का अवसर मिला तब उनका बॉडी लैग्वेंज देखते ही बनता था. उन्होंने जोश के साथ खड़े होकर कुछ चुनिंदा लोगों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा मसला यही है. उन्होंने कहा कि हमारा पहला मुद्दा किसान और रोजगार है.

सिद्धू ने कहा कि पंजाब का हर किसान प्रधान है. हमें दिल्ली में बैठे किसानों की चिंता है. उन्होंने कहा कि सभी विरोधियों का बिस्तर गोल कर दूंगा. कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का विश्वास भगवान की आवाज है. कांग्रेस में कार्यकर्ता ही प्रधान है.

Also Read: यह देशद्रोह है, इसके लिए कोई और शब्द नहीं, राहुल गांधी ने पेगासस पर मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

सिद्धू ने कहा कि बिना कार्यकर्ता के कोई भी पार्टी बड़ी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे. पार्टी अपने 18 सूत्री एजेंडे से पीछे नहीं हटेगी. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पिता के साथ अपने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब सिद्धू का जन्म हुआ था तो उन्हें सेना में प्रमोशन मिला था.

अमरिंदर ने मंच से एक बार फिर कहा कि पार्टी आलाकमान का जो भी फैसला होगा, उसे वह मानेंगे. पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होने अमरिंदर सिंह शायद न आए. लेकिन आज सिद्धू के मंच पर उनकी मौजूदगी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें