28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थाईलैंड दौरे पर पीएम मोदी, बिम्सटेक सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

PM Modi Thailand Visit: पीएम मोदी थाईलैंड दौरे के बाद श्रीलंका की यात्रा भी करेंगे. पीएम मोदी 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की यात्रा करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PM Modi Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचेंगे. जहां वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. अपनी यात्रा की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करूंगा और इन देशों तथा बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा.”

थाईलैंड में पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक में थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और भारत-थाईलैंड मैत्री के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वे थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (रामा दसवें) से भी भेंट करेंगे.

गुरुवार शाम को पीएम मोदी बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमा और भूटान के नेता भाग लेंगे.

बिम्सटेक में इन नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमा के सैन्य जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी.

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोर्नडेज बालनकुरा ने पुष्टि की कि म्यांमा के नेता शिखर सम्मेलन के दिन बैठक में शामिल होंगे. म्यांमा हाल ही में आए भीषण भूकंप से प्रभावित हुआ है, जिसमें मांडले और अन्य हिस्सों में व्यापक तबाही हुई है.

बिम्सटेक में ‘बैंकॉक विजन 2030’ पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शुक्रवार सुबह भाग लेंगे, जहां इस समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है. इस विजन का उद्देश्य बिम्सटेक देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करना है.प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति को और सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel