14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM: प्रधानमंत्री एक हजार सरकारी आईटीआई के उन्नयन के लिए पीएम-सेतु का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री 60000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत देश भर में 1000 सरकारी आईटीआई का हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नयन करने की योजना है.

PM: देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कौशल विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है. युवाओं के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न पहल का उद्घाटन करेंगे. इसके तहत देश में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देना है. इस दौरान कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन होगा. इस आयोजन में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान को सम्मानित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री 60000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत देश भर में 1000 सरकारी आईटीआई का हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नयन करने की योजना है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल हैं. सभी हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत बुनियादी ढांचे, आधुनिक ट्रेडों, डिजिटल शिक्षण प्रणाली और इनक्यूबेशन सुविधाओं से लैस युक्त समूह तैयार होंगे. उद्योग जगत के प्रमुख साझेदार बाजार की मांग के अनुसार परिणाम-आधारित कौशल विकास को सुनिश्चित करते हुए इन समूहों का प्रबंधन करेंगे. 

पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष फोकस

हब में इनोवेशन केंद्र, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की सुविधाएं, उत्पादन इकाइयां और प्लेसमेंट की सुविधा मौजूद होगी. योजना के क्रियान्वयन के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. यह प्रयोगशाला दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों सहित, सूचना-प्रौद्योगिकी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसद और पर्यटन जैसे 12 क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत इस परियोजना में उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने और रोजगार के लिए प्रारंभिक आधार तैयार करने के लिए 1200 व्यावसायिक शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.


बिहार को मिलेगा विशेष लाभ

पीएम-सेतु का विशेष फोकस बिहार पर रहेगा. प्रधानमंत्री बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो वर्ष के लिए 1000 रुपये का मासिक भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने का प्रावधान है. साथ ही प्रधानमंत्री नये सिरे से तैयार की गयी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इसके तहत 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त होगा. इससे उच्च शिक्षा का वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा. 

इस योजना के तहत 3.92 लाख से अधिक छात्रों को पहले ही 7880 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया जा चुका है. राज्य में युवा सशक्तिकरण को और मजबूत करने के लिए बिहार युवा आयोग ने 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. 

जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका मकसद वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी वर्कफोर्स तैयार करने के लिए उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना है. प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधा की आधारशिला रखेंगे. कुल 160 करोड़ रुपये के आवंटन वाली यह परियोजना आधुनिक शैक्षणिक अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं, छात्रावास और बहु-विषयक शिक्षा को सक्षम बनाकर 27000 से अधिक छात्रों को लाभ सुनिश्चित करना है. 

प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 6500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में 5जी यूज केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार सरकार में 4000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक, बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को डीबीटी के जरिये 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे.

Acg8Ockhcaqce58Ktry394Fxkh0Ojjw2Zyecfpk1U72Xdv Wfa0Jig=S40 P MoReplyForwardShare in chatNew

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel