14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का प्रयास हुआ

स्वाधीनता संग्राम में लाखों देशवासियों की तपस्या शामिल थी, लेकिन उनके इतिहास को भी सीमित करने की कोशिशें हुईं. नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस पर मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

PM Modi on Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक की कांग्रेस सरकारों पर रविवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक की कांग्रेस की जितनी सरकारें आयीं, उन्होंने देश के महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया. देश की संस्कृति और संस्कारों के साथ खिलवाड़ किया. अब उनकी सरकार यानी मोदी सरकार उन गलतियों को ठीक कर रही है.

नये भारत के निर्माण का लक्ष्य हासिल करेंगे

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के सौवें वर्ष से पहले दुनिया की कोई भी ताकत देश को ‘नये भारत’ के निर्माण के अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें नेताजी बोस के ‘कैन डू’ और ‘विल डू’ की भावना से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है.

दशकों की गलतियों को ठीक कर रहा देश

पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद देश की संस्कृति और संस्कारों के साथ ही अनेक महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया गया. स्वाधीनता संग्राम में लाखों देशवासियों की तपस्या शामिल थी, लेकिन उनके इतिहास को भी सीमित करने की कोशिशें हुईं. आजादी के दशकों बाद देश उन गलतियों को डंके की चोट पर ठीक कर रहा है.

Also Read: 2047 तक नया भारत बनायेंगे, नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बोले पीएम मोदी
इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती पर पहली आजाद सरकार को स्थापित करने वाले हमारे महान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा आज डिजिटल स्वरूप में इंडिया गेट के समीप स्थापित हो रही है. जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा भी लगेगी.’

4के प्रोजेक्टर से संचालित होगी नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा लोकतांत्रिक संस्थाओं, वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलायेगी. उन्हें प्रेरित करती रहेगी. होलोग्राम प्रतिमा को 30,000 लुमेन 4के प्रोजेक्टर द्वारा संचालित किया जायेगा.

28 फुट ऊंचा और 6 फुट चौड़ी है नेताजी की प्रतिमा

एक अदृश्य 90 प्रतिशत पारदर्शी होलोग्राफिक स्क्रीन इस तरह से लगायी गयी है कि यह आगंतुकों को दिखाई नहीं देती. सरकार ने कहा है कि होलोग्राम का प्रभाव पैदा करने के लिए उस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की थ्रीडी तस्वीर लगायी जायेगी. नेताजी की इस प्रतिमा का आकार 28 फुट ऊंचा और 6 फुट चौड़ा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें