7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2047 तक नया भारत बनायेंगे, नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Netaji Hologram Statue Unveiled: 2047 तक हमें नया भारत बनाना है, नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बोले पीएम मोदी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया.

Netaji Hologram Statue Unveiled: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2047 तक, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मना रहा होगा, तब तक नया भारत गढ़ना ही हमारा लक्ष्य है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस कहा करते थे कि स्वाधीन भारत के अपने सपने को कभी छोड़ना नहीं. दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं, जो भारत को हिला सके. आज हम उनके सपनों का भारत बनाने में लगे हुए हैं. हम स्वाधीन भारत के सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं.

एनडीआरएफ को हमारी सरकार ने सशक्त बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारत की आजादी में अहम योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर रविवार (23 जनवरी 2022) को उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कारों का वितरण भी किया. वर्ष 2019, वर्ष 2020, वर्ष 2021 और वर्ष 2022 के लिए ये पुरस्कार प्रदान किये गये.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई NDRF की तारीफ

पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) पहले कृषि विभाग के अधीन आता था. हमारी सरकार ने एनडीआरएफ को मजबूत किया. इंटरनेशनल एजेंसीज ने भी हमारे आपदा प्रबंधन की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुधारों पर बल दिया. साथ ही राहत एवं बचाव के अलावा पुनर्वास पर भी ध्यान केंद्रित किया है. हमने एनडीआरएफ का आधुनिकीकरण किया. इसका प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया.

आजादी में नेताजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए भारत सरकार ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से इसे जोड़ने के साथ-साथ हर वो जरूरी काम किये हैं, जिसने एनडीआरएफ को मजबूत बनाया. पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कभी अंग्रेजों के आगे घुटने नहीं टेके. उन्होंने हार नहीं मानी. आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

Also Read: जापान के पूर्व PM आबे को नेताजी पुरस्कार 2022, मुखर्जी आयोग से क्यों नाराज हैं सुभाष बाबू के भाई की पोती?
जल्द स्थापित होगी नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा

पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि नेताजी की इस होलोग्राम प्रतिमा की जगह बहुत जल्द ग्रेनाइट की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यह सिर्फ नेताजी की प्रतिमा नहीं है. नेताजी की यह प्रतिमा हमारी आने वाली आबादी को हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बताती रहेगी. उन्हें प्रेरणा देती रहेगी.


NDRF और SDRF के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का मौका मिला. पीएम मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के उन जवावों एवं अधिकारियों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के दौरान राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया.

Also Read: ममता बोलीं- नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र, बंगाल में बनायेंगे जय हिंद विश्वविद्यालय
अमित शाह ने भी किया संबोधित

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं है. यह हमारे महान नेताजी को हमारी श्रद्धांजलि है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था. यह देश की ओर से नेताजी को नमन है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें