27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने कृष्ण-सुदामा का उदाहरण देकर विपक्ष पर साधा निशाना, आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कह दी बड़ी बात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस से 6 साल के निलंबित आचार्य प्रमोद कृष्णम की जमकर प्रशंसा की. लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोधिन में भगवान कृष्ण और उनके परम मित्र […]

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस से 6 साल के निलंबित आचार्य प्रमोद कृष्णम की जमकर प्रशंसा की. लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोधिन में भगवान कृष्ण और उनके परम मित्र सुदमा की चर्चा कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

अच्छा हुआ प्रमोद जी आपने कुछ दिया नहीं….

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर इशारों ही इशारों में हमला बोला. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, प्रमोद जी, अच्छा हुआ आपने कुछ दिया नहीं, वरना जमाना ऐसा बदल गया है कि आज के युग में अगर सुदामा श्रीकृष्ण को पोटली में चावल देते तो वीडियो निकालकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी जाती और जजमेंट आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे. अच्छा है प्रमोद जी आपने भावना प्रकट की कुछ दिया नहीं. मालूम हो आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी और कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था. मुलाकात के दौरान प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ है, लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है. मैं केवल भावना व्यक्त कर सकता हूं. प्रमोद कृष्णम ने जो कहा था, उसके बारे में पीएम मोदी ने जनसभा को बताया.

आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नये मेडिकल कॉलेज भी बन रहे

पीएम मोदी ने कहा, आज एक ओर हमारे तीर्थो का विकास हो रहा हैं, तो दूसरी ओर शहरों में हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नये मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. आज विदेशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लायी जा रही हैं और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा हैं. यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका हैं. एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. यह समय है कि हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत काल में राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी सहजता, शताब्दी का यह संकल्प केवल एक अभिलाषा भर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संकल्प है जिसे हमारी संस्कृति ने हर कालखंड में जी कर दिखाया है.

कल्कि धाम मंदिर की क्या है खासियत

श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष कृष्णम हैं. कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा और इसका निर्माण पूरा करने के लिए पांच वर्ष का लक्ष्य रखा गया है. इस मंदिर के निर्माण में भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल होगा. सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फुट होगी. इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा. श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में देशभर से संतों और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया.

Also Read: PM Modi Jammu Visit: कल जम्मू को मिलेगा 30 हजार करोड़ का तोहफा, सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम-शॉर्प शूटर तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें