7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी सेना से रिटायर किए जाएंगे भारतीय, 50 सैनिकों की होगी स्वदेश वापसी

PM Modi Russia Visit: भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, मार्च 2024 में हैदराबाद के 30 वर्षीय मोहम्मद असफान की यूक्रेन युद्ध में रूसी सैनिकों के साथ तैनाती के दौरान लगी चोटों के कारण मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी में सूरत के 23 वर्षीय हेमल अश्विनभाई मंगुआ दोनेत्स्क में तैनाती के दौरान यूक्रेन के हवाई हमले की चपेट में आ गए थे. इसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

PM Modi Russia Visit: रूस की सेना में अब भारतीयों की सैनिक के तौर पर भर्ती नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूसी सेना ने सैनिक के तौर पर भारतीयों की बहाली बंद करने पर सहमति जता दी है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब रूसी सेना में सहायक कर्मचारी के तौर पर नियुक्त भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. विदेश सचिव ने कहा है कि रूस ने सभी भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से जल्द सेवामुक्त करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन भारतीय नागरिकों को शीघ्र सेवामुक्त करने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया, जिन्हें गुमराह करके रूसी सेना में भर्ती कराया गया है.

रूसी सेना से जल्द ही सेवामुक्त किए जाएंगे 50 भारतीय नागरिक

रूस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और रूसी पक्ष ने सभी भारतीय नागरिकों को जल्द सेवामुक्त करने का वादा किया. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि दोनों पक्ष इस विषय पर काम करेंगे कि भारतीयों को कितनी तेजी से स्वदेश वापस लाया जा सके. एक सवाल के जवाब में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत का अनुमान है कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की संख्या लगभग 35 से 50 के बीच होगी, जिनमें से 10 को पहले ही वापस लाया जा चुका है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में 4 भारतीय नागरिक हताहत

जून में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना में कार्यरत दो और भारतीय नागरिक मारे गए हैं. इसी के साथ, रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गंवाने वाले उन भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जो रूसी सेना में सहायक कर्मी के रूप में कार्यरत हैं. इन दो भारतीय नागरिकों की मौत के बाद भारत ने रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती पर सत्यापित रोक लगाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: एसआईटी ने सौंपी 300 पन्नों की रिपोर्ट, आयोजन समिति और प्रशासन पर उठ रहे सवाल

यूक्रेन युद्ध में हैदराबाद और सूरत के युवकों की मौत

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों का मुद्दा अत्यंत चिंता का विषय बना हुआ है. उसने मॉस्को से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की थी. इस साल मार्च में हैदराबाद निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद असफान की यूक्रेन युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर रूसी सैनिकों के साथ तैनाती के दौरान लगी चोटों के कारण मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी में सूरत निवासी 23 वर्षीय हेमल अश्विनभाई मंगुआ दोनेत्स्क क्षेत्र में ‘सुरक्षा सहायक’ के रूप में तैनाती के दौरान यूक्रेन के हवाई हमले की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: By-election: बिहार बंगाल समेत विधानसभा की 13 सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें