10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी को जापान में मिला खास तोहफा, ‘दारुमा डॉल’ से जुड़ा है भारत का गहरा रिश्ता

PM Narendra Modi Gifted Daruma Doll: जापान यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा मिला है. पीएम मोदी को दारुमा गुड़िया गिफ्ट किया गया है. आइए जानते हैं इसका भारत में क्या महत्व है.

PM Narendra Modi Gifted Daruma Doll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दौरे पर हैं. 2 दिन के अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी जापान के अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे. जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दौरे के पहले दिन पीएम को खासतौर पर दारुमा गुड़िया (Daruma Doll) भेंट की गई.

दारुम जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेवरेंड सेशी हिरोसे ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को दारुमा गुड़िया भेंट की. दारुमा जापान का एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक और स्मृति चिन्ह है. इसे जैन बौद्ध धर्म के संस्थापक बोधिधर्म के आधार पर बनाया गया है. इस गुड़िया को दृढ़ता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और अक्सर लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है.

क्या है दारुमा गुड़िया का महत्व

इस परंपरा के तहत लक्ष्य निर्धारित होने पर गुड़िया के एक आंख और लक्ष्य प्राप्त होने पर दूसरी आंख में पुताई की जाती है. यह कभी हार नहीं मानने के गुण का भी प्रतीक है. इसका गोल निचला भाग इसे उलटने पर वापस ऊपर उठा देता है, जैसा कि इसके बारे में कहते हैं, “सात बार गिरो, आठ बार उठो.”

दारुमा और भारत से संबंध

दारुमा कांचीपुरम के एक भारतीय भिक्षु बोधिधर्म पर आधारित है, जिन्हें जापान में दारुमा दाइशी (Daruma Daishi) के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि बोधिधर्म ने दीवार की ओर मुंह करके, अपने अंगों को मोड़कर, लगातार 9 सालों तक ध्यान किया था. यही कारण है कि दारुमा गुड़िया का आकार अनोखा गोल होता है, जिसमें न तो कोई अंग हैं और न ही कोई आंखें.

पीएम मोदी ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों से मुलाकात

इस बीच पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों योशीहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की. टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बने विवाद के बीच मोदी आज सुबह 2 दिन के दौरे पर जापान पहुंचे. उन्होंने जापान की प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से भी मुलाकात की.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel