PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस पर सीधा हमला किया और कहा कि कांग्रेस की नीतियां विकास विरोधी रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सीमावर्ती गांवों के विकास पर ध्यान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती थी कि सीमा पर विकास करवाएंगे तो दुश्मन वहां कब्जा करने की कोशिश करेंगे. जबकि ये बेकार की बात है, बीजेपी सीमावर्ती गांव को अपना प्रथम गांव मानती है और उसके विकास पर ध्यान देती है और किस माई के लाल में यह हिम्मत है कि वो बाड़मेर की धरती पर कब्जा करने की हिम्मत करे. बताइए है किसी में हिम्मत.
जनता बीजेपी को आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए बाड़मेर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार के तीसरे टर्म में आपकी हर मांग को पूरी करूंगा और सीमावर्ती गांव के विकास पर और भी ज्यादा ध्यान दूंगा. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव को और मजबूत करेगा.
4 जून 400 पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. आज पूरा देश यह कह रहा है कि 4 जून 400 पार. बाड़मेर की जनता ने हमेशा मुझसे कहा है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, हम आपके साथ हैं. जनता हमें इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा वोटों से जिताएगी, इसका मुझे पक्का भरोसा है.
देशहित में किए गए कार्यों का कांग्रेस विरोध करती है
कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है. साथ ही वो हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है जो देश विरोधी हो. हम भारत को माता मानते हैं और कांग्रेसी इसे जमीन का टुकड़ा मानती है. हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो कांग्रेस को तकलीफ हुई, राम मंदिर के निर्माण पर भी कांग्रेस को आपत्ति है. कांग्रेस का मेनिफेस्टो इस तरह का बनाया गया है जिसपर देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस के एक घटक ने यह घोषणा की है कि परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे, यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है. कांग्रेस उस राजस्थान को पानी के लिए तरसाना चाहती है जिसने देश को अपने लहू से सींचा है. कांग्रेस ने जल-जीवन-मिशन में जमकर भ्रष्टाचार किया.