21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Poland Visit: पोलैंड में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बच्चों से भी की मुलाकात, आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi Poland Visit: अपने पोलैंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारसॉ पहुंचे. पीएम मोदी का गुजराती अंदाज में स्वागत किया गया. जब पीएम मोदी होटल पहुंचे तो बच्चों ने बुके देकर उनका अभिवादन किया.

PM Modi Poland Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो देशों की विदेश यात्रा के तहत बुधवार को पोलैंड पहुंच गये हैं. बीते 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है. अपने पोलैंड दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मिलेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. अपने दौरे के लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे हो रहे हैं. बुधवार को पीएम मोदी पोलैंड पहुंचे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे. जहां वो राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ की बातचीत
अपने पोलैंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारसॉ के एक होटल में पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया. बच्चों ने भी पीएम मोदी को बुके देकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने बच्चों से हाथ मिलाया और बातचीत की. इससे पहले पोलैंड में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. वारसॉ में कलाकारों ने गुजराती परंपरा से नाच गाकर पीएम स्वागत किया. वारसॉ में प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.

आज होगी द्विपक्षीय बैठकें
पीएम मोदी के आगमन को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा विशेष है. पोलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है. इसके अलावा यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि किसी भारतीय प्रधान मंत्री की पोलैंड यात्रा 45 सालों के बाद हो रही है. वह जल्द ही गुड महाराजा स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों का दौरा करेंगे. इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को एक बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनकी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी. वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से भी मिलेंगे. पीएम मोदी भारत और पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे.

Also Read:

Also Read: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- यौन उत्पीड़न माना जाएगा नाबालिग लड़की का लगातार पीछा और प्यार का इजहार

छपरा में SC-ST आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel