16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Awas Yojana: पीएम मोदी 25 अगस्त से गुजरात दौरे पर, ‘आवास योजना’ के घरों और दुकानों का करेंगे लोकार्पण

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ की लागत से बने 1449 आवासों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे.

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने 1449 आवासों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना पर कुल 133.42 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को आधुनिक घर प्रदान करना है. 

गुजरात सरकार की झुग्गी पुनर्वास व पुनर्विकास नीति-2013 के तहत आवासों निर्माण किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 7.64 लाख घर बनाने का लक्ष्य था, लेकिन सरकार ने बाद में 9.66 लाख घरों को बनाने की मंजूरी दी. इनमें से अब तक करीब 9.07 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अहमदाबाद शहर के पश्चिमी इलाके (झुग्गी के सेक्टर -3) के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में झुग्गा बस्तियों के स्थान पर इन घरों और दुकानों का निर्माण किया गया है. 

लाभार्थी को मिलेगा घर की छत ढलाई के लिए अतिरिक्त 50 हजार रुपये

साल 2025-26 से राज्य सरकार ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में नया प्रावधान जोड़ा है. इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को घर की छत की ढलाई के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी. इस पूरी लागत को राज्य सरकार ही वहन करेगी. जानकारी के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत अब तक 34,759 परिवारों को कुल 173.80 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है.

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना के अनुसार पहली किस्त मिलने के 6 महीने के अंदर घर का निर्माण पूरा करने वाले कारीगरों को प्रोत्साहन राशि के उद्देश्य से 20 हजार रुपये अतिरिक्त राशि दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 74,930 लाभार्थियों को 149.86 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े: Metro Line: दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी आज करेंगे तीन नए मेट्रो मार्गों का शुभारंभ

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel