PM Modi Arunachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में तैयार होने वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं – हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) की आधारशिला रखी. उन्होंने तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा और कामकाजी महिलाओं के छात्रावासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी.
जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- “… कांग्रेस की सोच का, अरुणाचल को, पूरे पूर्वोत्तर को, बहुत नुक्सान हुआ है… जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है.”
पूर्वोत्तर में विकास पहुंचने में दशकों लग गए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पूर्वोत्तर में विकास पहुंचने में दशकों लग गए… अरुणाचल को प्रकृति का वरदान प्राप्त है… उस समय की दिल्ली सरकार ने अरुणाचल प्रदेश और उसके लोगों की उपेक्षा की. कांग्रेस जैसी पार्टियों को लगता था कि अरुणाचल प्रदेश में बहुत कम लोग रहते हैं, वहां सिर्फ 2 लोकसभा सीटें हैं, तो इस राज्य पर ध्यान क्यों दिया जाए?… पूरा पूर्वोत्तर विकास में पिछड़ रहा था… हमारी प्रेरणा वोटों और सीटों की संख्या नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम का विचार है. हमारा एकमात्र मंत्र ‘नागरिक देवो भव:’ है…”
पीएम मोदी ने अपनी अरुणाचल यात्रा को बताया विशेष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई है. नवरात्रि के पहले दिन मुझे इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिले… आज अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं. जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो गया है… अरुणाचल को बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं दी गई हैं.”
पीएम मोदी ने अरुणाचल को वीरता की भूमि बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…जैसा तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसा ही अरुणाचल का पहला रंग केसरिया है. यह भूमि वीरता की भूमि है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के उद्यमियों के साथ की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में स्थानीय उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से सोमवार को मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की. उन्होंने इंदिरा गांधी पार्क में अपने जनसभा स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी को भी देखा. मोदी ने व्यापारियों से पूछा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल के सुधारों से उन्हें क्या फायदा हुआ है. उन्होंने प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.

