PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर मंगलवार को विशेष रूप से निर्मित भगवा धर्म ध्वजा फहराया है. यह ध्वजारोहण इस बात का प्रतीक होगा कि मंदिर का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है. प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत तथा हजारों श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद हैं.
सजधज कर तैयार हुई अयोध्या
मंदिर परिसर में आज का दिन आध्यात्मिकता और भक्ति से सराबोर है. पूरी अयोध्या राममय हो चुकी है. कार्यक्रम में लगभग आठ विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर भर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
अयोध्या में भक्तों का लगा तांता
श्री राम की एक बुज़ुर्ग भक्त ने कहा, “… मैं दर्शन के लिए जा रही हूं. ये दोनों जो मुझे पकड़े हुए हैं ये मेरी बेटियाँ हैं… अयोध्या आज बहुत सुंदर है. मैं भगवान के दर्शन के लिए जा रही हूं…”
गुजरात में बनी विशेष ध्वजा
राम मंदिर पर फहरने वाली यह विशेष ध्वजा गुजरात के अहमदाबाद में काश्यप मेवाड़ा द्वारा तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि ध्वज निर्माण में किसी भी प्रकार की मशीन का उपयोग नहीं किया गया; पूरा कार्य हाथ से किया गया है. इसमें तीन परतों वाला विशिष्ट कपड़ा इस्तेमाल हुआ है, जिसे पैराशूट फ़ैब्रिक जैसा मजबूत और टिकाऊ माना जाता है. कढ़ाई और सिलाई की हर बारीकी हाथ से की गई है और इसे तैयार करने में लगभग 25 दिन का समय लगा. यह ध्वज पूरी तरह स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.

