Pension: पेंशन कर्मियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. लाखों पेंशन कर्मियों को राहत देने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 की शुरुआत की गयी है. इस अभियान का मकसद सभी पेंशनर्स के लिए घर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा मुहैया कराना है. आम तौर पर पेंशन कर्मियों को पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए लंबी लाइन में लगना होता था.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और पेंशन कर्मी डिजिटल तरीके से ऐसा कर सकेंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र बुधवार देश भर के 2000 जिलों, उप-मंडलों, शहरों में 1-30 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 का शुभारंभ करेंगे. पेंशनभोगियों को पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. परंपरागत तौर पर लाइफ सर्टिफिकेट भौतिक तौर पर जमा करना जरूरी था.
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने हेतु आधार-आधारित जीवन प्रमाण योजना शुरू की गयी. पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लाभों और उन्हें बनाने की तकनीकों के बारे में जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान चलाए हैं. पहला अभियान 1 से 30 नवंबर 2022 तक 37 शहरों में आयोजित किया गया था. डीएलसी अभियान 2.0, नवंबर 2023 में 100 शहरों के 597 स्थानों पर आयोजित किया गया था, जिसके तहत केंद्र सरकार के 45.46 लाख पेंशनभोगियों सहित कुल 1.47 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए.
व्यापक स्तर पर चलेगा अभियान
नेशनल डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 का आयोजन पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं जैसे पेंशन वितरित करने वाले बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सीजीडीए, ईपीएफओ, रेलवे, यूआईडीएआई और अन्य मंत्रालयों का सहयोग है. सभी हितधारकों के साथ बैठक और प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं. इस अभियान के दौरान इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे.
इंडिया पोस्ट बैंक अपने 1.8 लाख डाक कर्मियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के जरिये 1600 जिलों, उप-मंडलों में शिविर आयोजित करेगा. साथ ही 19 पेंशन वितरण बैंकों की ओर से 250 शहरों में 1250 से अधिक स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा. वृद्ध, दिव्यांग, बीमार पेंशनभोगियों के घरों, अस्पतालों का दौरा किया जाएगा, जिससे उन्हें डिजिटल रूप से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में आसानी होगी. दूरदर्शन, आकाशवाणी और पत्र सूचना कार्यालय की टीमें इस अभियान के श्रव्य, दृश्य और मुद्रित प्रचार के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
पेंशनभोगियों को अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए एसएमएस, ट्वीट जिंगल्स और लघु फिल्मों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल सशक्तिकरण अभियान होगा जिसका उद्देश्य सभी श्रेणियों के पेंशनभोगियों तक पहुंच बनाना है.

