16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : भारत की मार से अबतक छटपटा रहे हैं पाकिस्तानी आतंकी, देखें वीडियो

Operation Sindoor : भारत के विदेश मंत्रालय ने जेईएम नेताओं के वीडियो मैसेज दिखाए. इसके बाद पाकिस्तान से आतंकवाद का संबंध बताया और साफ किया कि भारत-पाकिस्तान मुद्दों में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं है. आप भी देखें आखिर इस वीडियो में है क्या?

Operation Sindoor : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) नेताओं के वीडियो मैसेज सामने आए हैं. इनमें वे मई में भारत की सैन्य कार्रवाई का बदला लेने की बात कर रहे हैं. इन वीडियो से पाकिस्तान और आतंकियों के रिश्ते साफ उजागर होते हैं. कुछ दिनों से टेलीग्राम चैनलों पर कई वीडियो मैसेज सामने आए. इन वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के नेता लोगों को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए संगठन में शामिल होने के लिए उकसाते दिख रहे हैं. इन वीडियो में नेता यह भी बता रहे हैं कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ने उनके आतंकवादी ढांचे पर क्या असर डाला? आप भी देखें ये वीडियो.

MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “दुनिया आतंकवादियों और पाकिस्तान की सरकार व सेना के रिश्ते से अच्छी तरह वाकिफ है. ऐसे बयान इसे और स्पष्ट कर देते हैं.” जायसवाल सवालों का जवाब दे रहे थे जो उन वीडियो मैसेज से जुड़े थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन वीडियो में जेईएम नेताओं ने बताया कि मई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर स्थित संगठन के ठिकाने पर भारतीय सेना की कार्रवाई में मसूद अजहर के करीबी रिश्तेदार मारे गए. नेताओं ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने शीर्ष अधिकारियों को मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल होने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान के होंगे टुकड़े-टुकड़े, क्या है भारत की रणनीति

इन वायरल वीडियो पर भारत के लोग पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel