38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बारात में बज रहे DJ की तेज आवाज से मर गईं 63 मुर्गियां! फार्म मालिक ने की पुलिस में शिकायत

Odisha News ओडिशा में शादी में तेज आवाज में बज रहे डीजे से 63 मुर्गियों की मौत का मामला चर्चा में बना हुआ है. पोल्ट्री फर्म चलने वाले शख्स का दाव है कि डीजे की आवाज के चलते उसकी मुर्गियों की मौत हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके साथ ही शख्स ने मुआवजे की मांग भी की है.

Odisha News ओडिशा में शादी में तेज आवाज में बज रहे डीजे से 63 मुर्गियों की मौत का मामला चर्चा में बना हुआ है. पोल्ट्री फर्म चलने वाले शख्स का दाव है कि डीजे की आवाज के चलते उसकी मुर्गियों की मौत हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके साथ ही शख्स ने मुआवजे की मांग भी की है.

मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है. यहां मुर्गी फार्म के एक मालिक ने आरोप लगाया है कि उनके गांव में आई एक बारात में बज रहे डीजे की तेज आवाज से उनके खेत में कम से कम 63 मुर्गियों की मौत हो गई. उसका कहना है कि उसने शादी समारोह में शामिल लोगों से आवाज को कम करने की अपील भी की थी, लेकिन लोगों ने अपशब्द कहकर वहां से भगा दिया. बाद में वह जब खेतों में पहुंचा तो मुर्गियां मरी हुई थी.

इस मामले में नीलागिरी थाना क्षेत्र के कंडागराडी गांव में रहने वाले शख्स ने सोमवार को एफआईआर कर आरोप लगाया कि रविवार की रात आई बारात के दौरान दूल्हे की तरफ के लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाया. जिसके कारण उनके खेत में 63 मुर्गियों की मौत हो गई. फार्म मालिक ने कहा कि रविवार की रात करीब 11 बजे मैतापुर के पास के गांव से दूल्हे की तरफ के लोग डीजे-संगीत के साथ मेरे गांव पहुंचे थे. दूल्हे की पार्टी ने तेज आवाज में पटाखे भी फोड़े थे. इतनी तेज आवाज मुर्गियों के लिए बहुत अधिक थी.

शख्स का आरोप है कि अगली सुबह जब उसने दुल्हन के परिवार से मुर्गी पक्षियों की मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने मुआवजा देने से इनकार कर दिया. मुर्गी फार्म चलाने वाले शख्स का कहना है कि तेज आवाज के कारण लगभग मेरे 150 किलो चिकन का नुकसान हो गया, क्योंकि मुर्गियां सदमे से मर गई थीं. वहीं, नीलागिरी पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने परिदा और उनके पड़ोसी दोनों को शिकायत पर चर्चा के लिए बुलाया है.

Also Read: दिसंबर तक भारत में लॉन्च होगा स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन, रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के CEO ने बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें