Nita Ambani Viral Video : रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी अपने 62वें जन्मदिन पर अपने पति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंची. नीता अंबानी के मंदिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. नीता अंबानी के जन्मदिन पर उन्हें स्टाॅफ ने भी सरप्राइज दिया और उनके जन्मदिन पर उनका स्वागत फूल बिछाकर किया.
नीता अंबानी ने मंदिर जाकर गणपति और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया. मंदिर में नीता अंबानी ने भगवान को साष्टांग प्रणाम किया. आरती की और उसके बाद मुकेश अंबानी को भी झुक कर प्रणाम किया. नीता अंबानी के प्रणाम करने पर मुकेश अंबानी ने उन्हें गले से लगा लिया. नीता अंबानी ने मंदिर परिसर में गाय की सेवा भी की. नीता अंबानी ने पिंक कलर के सूट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और काफी खुश नजर आईं.
नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था. नीता अंबानी नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकॉनामिक्स से काॅमर्स ग्रेजुएट हैं. उन्हें क्लासिकल डांस में बहुत रुचि थी और वे इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी. शादी के बाद नीता अंबानी ने टीचर के रूप में काम किया और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की, जो आज देश के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक है.
ये भी पढ़ें : Anant Singh Arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी से बढ़ा मोकामा का सियासी पारा, अब ‘कास्टवार’ की गिरफ्त में होगा चुनाव

