Table of Contents
Anant Singh Arrest : बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में ठीक चुनाव से पहले राजद कार्यकर्ता दुलारचंद की हत्या के बाद जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह गिरफ्तारी हो गई है. इस गिरफ्तारी ने एक ओर जहां मोकामा का सियासी पारा चढ़ा दिया है, वहीं इस बात की चर्चा भी खूब हो रही है कि क्या सचमुच अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या की है? इस हत्या की वजह क्या सिर्फ राजनीतिक है या कुछ और भी पेच इस हत्याकांड में है. अनंत सिंह का प्रोफाइल हमेशा से मोकामा विधानसभा क्षेत्र को हाॅट सीट की श्रेणी में ले आता है.
आखिर अनंत सिंह पर क्यों लगा है दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप?
दुलारचंद यादव मोकामा के स्थानीय नेता थे और उन्हें राजद का करीबी माना जाता था. पीयूष प्रियदर्शी इस कोशिश में थे कि उन्हें राजद का टिकट मिल जाए. दुलारचंद यादव भी इस कोशिश में थे और पीयूष के लिए पूरी बैटिंग भी कर रहे थे. पीयूष को टिकट मिलने की पूरी संभावना भी थी, लेकिन जैसे ही जदयू ने बाहुबली अनंत सिंह को टिकट दिया, राजद ने उसके तोड़ के लिए सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतार दिया. राजद का टिकट ना मिलने के बावजूद दुलारचंद ने पीयूष प्रियदर्शी को जनुसराज का टिकट दिलाया और उसके पक्ष में प्रचार करने लगे. दुलारचंद और अनंत सिंह की दुश्मनी बहुत पुरानी है. प्रभात खबर के साथ बातचीत में दुलारचंद की रिश्तेदार (बहू) ने बताया कि अनंत सिंह के साथ पुरानी दुश्मनी थी.
अनंत सिंह ने उनके परिवार के दो लोगों की पहले भी हत्या करवाई है. वो सीधे अनंत सिंह पर ही आरोप लगाती हैं कि उसने पहले पैर में गोली मारी और उसके बाद गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. दुलारचंद यादव ने हत्या से कुछ दिन पहले भी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी और उसे नाचने वाली बताया था. साथ ही उनकी शादी को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से भी अनंत सिंह और उनके बीच दुश्मनी थी.
दुलारचंद यादव के पोते ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके अनुसार दोपहर के वक्त चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और दुलारचंद यादव आमने-सामने हो गए. दुलारचंद यादव पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. सिंगल सड़क होने की वजह से दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ और फिर अनंत सिंह के लोगों ने दुलारचंद यादव को गाड़ी से उतारा, उसके बाद अनंत सिंह ने उनपर गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मार दिया. जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का भी यही कहना है कि अनंत सिंह ने ही दुलारचंद यादव जिन्हें वो दुलारचंद चाचा कहते थे, उनकी हत्या करवाई है.
हत्या का चुनाव पर क्या हो सकता है असर?
दुलारचंद यादव की हत्या और अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में राजनीतिक हालात अचानक से बिलकुल बदल गए हैं. प्रभात के पाॅलिटिकल एडिटर मिथिलेश कुमार बताते हैं कि मतदान से पहले मोकामा में हुई दुलारचंद की हत्या और अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने यहां वोटर्स की गोलबंदी करा दी है. यहां हालात ऐसे बन गए है कि यह चुनाव अगड़ों और पिछड़ों के बीच की लड़ाई बन गया है. दुलारचंद यादव की हत्या से जहां यादव और पिछड़ों का वोट एकजुट हुआ है, वहीं अब भूमिहार और अन्य फारवर्ड क्लास के लोग भी एकसाथ आ गए है. यह पूरी तरह से कास्टवार का खेल होगा. इसमें किसको फायदा और किसको नुकसान होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अभी माहौल कास्टवार का ही है.
अनंत सिंह को हीरो मानने वाले लोग इसे क्यों बता रहे हैं साजिश?

दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन उनके समर्थक इसे साजिश बता रहे हैं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में अनंत सिंह के समर्थकों ने कहा कि कई वीडियो वायरल है, लेकिन कहीं भी यह नहीं दिख रहा है कि अनंत सिंह ने उनकी हत्या की है. वीडियो में तो यह दिख रहा है कि उनका काफिला जाने के बाद दुलारचंद यादव उनपर पत्थर फेंक रहा है. अगर अनंत सिंह उसे मारकर चले गए थे, तो फिर वह जिंदा कैसे हो गया. कई समर्थक यह मानते हैं कि अनंत सिंह के खिलाफ सूरजभान सिंह ने साजिश रही है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने क्या कहा?
दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है, जिसमें उसने सत्यमेव जयते लिखा है और कहा है कि अब आगे की लड़ाई जनता लड़ेगी. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद लगे आरोपों को खारिज करते हुए अनंत सिंह ने यह कहा कि यह उनके प्रतिद्वंद्वी सूरजभान सिंह की साजिश है. उनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे हैं मोकामा के हालात?
दुलारचंद यादव की हत्या और अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा के हालात बहुत गंभीर हैं. दुलारचंद यादव और अनंत सिंह के समर्थक भिड़ने के लिए तैयार हैं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में दुलारचंद के समर्थकों ने यह स्पष्ट कहा है कि उन्हें अनंत सिंह के लिए फांसी चाहिए. अनंत सिंह के समर्थक जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, वे लगातार यह कह रहे हैं कि अनंत सिंह के खिलाफ साजिश हुई है और उन्हें चुनाव के वक्त फंसाया गया है, ताकि चुनाव के दौरान मतदान पर असर हो. इस स्थिति में मोकामा के हालात बहुत खतरनाक बन चुके हैं. समर्थकों की स्थिति ऐसी है कि वे मरने-मारने पर उतारू हैं.
क्या है अनंत सिंह का प्रोफाइल?
अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं. 2022 में उन्हें एके 47 रखने के केस में 10 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, जिस वजह से अब वे किसी भी मामले में दोषी नहीं है और एक बार फिर मोकामा से चुनावी मैदान में हैं. अनंत सिंह पटना के बाढ़ इलाके के रहने वाले हैं, उनके गांव का नाम नादवां है. अनंत सिंह की उम्र 64 वर्ष है. उन्होंने नीलम देवी से प्रेम विवाह किया है. उनके बड़े भाई भी दिलीप सिंह भी मोकामा के विधायक रहे थे. अनंत सिंह को छोटे सरकार के नाम से जाना जाता है. 2025 के एफिडेविट के अनुसार उनपर 28 केस दर्ज है, जिनमें से चार केस हत्या के और छह केस हत्या की कोशिश के भी हैं. अनंत सिंह साक्षर हैं, लेकिन उनकी स्कूली शिक्षा भी नहीं हुई है. उनके पास 37.88 करोड़ की संपत्ति है. अनंत सिंह के समर्थकों में ना सिर्फ भूमिहार जाति के, बल्कि पिछड़े तबके के लोग भी हैं.
ये भी पढ़ें : 120 Bahadur : 3 महीनों तक बर्फ की चादर में जमी रही थी रेजांग ला युद्ध के रणबांकुरों की कहानी, अब क्यों हो रहा विरोध?

