19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NewsWrap Today : पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबरें, आज तड़के से झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश शुरू

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 नवंबर, शनिवार ) डालते हैं. आज सुबह से ही झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश, बस्ती में आज 'सांसद खेल महाकुंभ' का अमित शाह और सीएम योगी शुभारंभ करेंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज की लैंडिंग का ट्रायल शुरू होगा

NewsWrap Today : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 नवंबर, शनिवार ) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, सरायकेला से 1 करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई राज्यों का था प्रमुख

एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा (पिता : ज्योतिंद्र नाथ सान्याल) को पत्नी शीला मरांडी के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है. इनका काम एक से दूसरे राज्य में घूमकर माओवादियों की विचारधारा को बढ़ाना है.

विस्तृत खबर

अखिलेश के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो CM योगी के घर गोरखपुर में आज SP सुप्रीमो की रैली

उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर शनिवार को ताबड़तोड़ रैलियों का दिन है. शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं की आजमगढ़ में मौजूदगी किसी बड़ी सियासी हलचल से कम नहीं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के घर गोरखपुर से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं.

विस्तृत खबर

गांवों में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकारी कर्मचारियों का DA भी बढ़ा, जानें झारखंड कैबिनेट के अन्य फैसले

कैबिनेट ने वर्ष 2021-22 में राज्य के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए शुक्रवार को 638 करोड़ व्यय योजना की स्वीकृति दी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि यह राशि गांवों में कोविड-19 स्वीकृत कार्यक्रम के अलावा स्वास्थ्य से संबंधित अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने पर खर्च होगी. कैबिनेट ने पूर्व के फैसले के मुताबिक विभिन्न विभागों की 14 नियमावलियों में संशोधन के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी.

विस्तृत खबर

स्पेशल का टैग हटा: पटना जंक्शन से गुजरती हैं स्पेशल के नाम पर 230 ट्रेनें, अब लगेगा कोविड से पहले वाला किराया

पटना. सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. पटना जंक्शन से 230 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. सभी ट्रेनें स्पेशल के नाम पर हैं. इसमें यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है. कोराना महामारी से पहले पटना से नयी दिल्ली के लिए स्लीपर में लगभग 450 रुपये किराया लगता था.

विस्तृत खबर

नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा लाभ

पटना. राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक- पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2021 से मानी जायेगी.

विस्तृत खबर

आज का पंचांग 13 नवंबर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 12 नवंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

विस्तृत खबर

विराट कोहली टी20 के बाद वनडे में भी छोड़ेंगे कप्तानी! रवि शास्त्री ने किया बड़ा दावा

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी को लेकर जल्द बड़ा फैसला लेने वाले हैं, इस बात के संकेत दिए हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने. बता दें कि विराट ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान अपने हाथों से छोड़ दी है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

विस्तृत खबर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel