13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal Violence: नेपाल हिंसा पर एक्शन में भारत, दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

Nepal Violence: नेपाल में GEN G को प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है. सड़कों पर लाखों की संख्या में युवा उतर आए हैं और भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, सहित सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास सहित कई सरकारी आवास पर हमला बोल दिया है और आग के हवाले कर दिया है. नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

Nepal Violence: नेपाल हिंसा में अब तक 22 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. जबकि 300 से अधिक घायल हुए हैं. नेपाल हिंसा को देखते हुए, भारत ने मंगलवार को अपने नागरिकों से वहां की स्थिति सामान्य होने तक पड़ोसी देश की यात्रा स्थगित करने को कहा. एक परामर्श जारी कर विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सड़कों पर निकलने से बचने और सावधानी बरतने को कहा.

विदेश मंत्रालय के एडवाइजरी में क्या बताया गया?

बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें. नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें.”

भारतीय दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी

भारी हिंसा और प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें: 977 – 980 860 2881; 977 – 981 032 6134.”

People-Burnt-Police-Vehicle
लोगों ने पुलिस वाहन जला दिया

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के लिए युवाओं में भारी गुस्सा

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण हुए बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

भारत ने शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने की अपील की

भारत ने कहा है कि नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई युवाओं की मौत होने से उसे गहरा दुख हुआ है और उसने आशा व्यक्त की है कि इन मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाएगा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एयर इंडिया, इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दीं.

ये भी पढ़ें: Nepal President Ram Chandra Paudel Resigned: हिंसा के बाद नेपाल के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा, सुबह पीएम ओली से छोड़ा था अपना पद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel