22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal President Ram Chandra Paudel Resigned: हिंसा के बाद नेपाल के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा, सुबह पीएम ओली से छोड़ा था अपना पद

Nepal President Ram Chandra Paudel Resigned: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने इस्तीफा दे दिया है.

Nepal President Ram Chandra Paudel Resigned: नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पद छोड़ने के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है. स्थिति तब गंभीर हो गई जब सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक रूप ले बैठा. अब तक की घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और राजधानी समेत कई हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ जारी है.

सोशल मीडिया बैन से भड़का गुस्सा

नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसी फैसले के खिलाफ विरोध की शुरुआत हुई, लेकिन देखते-देखते यह आंदोलन बेकाबू हो गया. हिंसा फैलने के बाद सरकार ने बैन का फैसला वापस ले लिया, बावजूद इसके जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

संसद भवन और नेताओं के दफ्तर बने निशाना

हिंसक प्रदर्शनों के दौरान भीड़ ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के दफ्तर समेत कई मंत्रियों और नेताओं के दफ्तरों में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि राजधानी काठमांडू के कई इलाकों में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जारी है.

भारत ने जारी की एडवायजरी

नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. विदेश मंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान हालात बेहद अस्थिर हैं, इसलिए फिलहाल यात्रा से बचें.

नेपाल में मौजूद भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को आगाह किया है कि वे अपने घर या निवास स्थान से बाहर न निकलें. मंत्रालय ने कहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें और स्थिति सामान्य होने तक पूरी सावधानी बरतें. नेपाल का यह संकट सिर्फ उसकी आंतरिक राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया पर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: नेपाल में राष्ट्रपति का घर फूंका, आज सर्वदलीय बैठक, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: नेपाल पुलिस ने युवक के सीने पर मारी गोली, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!

इसे भी पढ़ें: सुडान गुरूंग कौन हैं? नेपाल के GEN Z विद्रोह का नया चेहरा

इसे भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, जानें ताजा अपडेट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel