16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal Protests : नेपाल की जेल से भागे कैदी आ रहे हैं भारत, 35 कैदियों को SSB ने पकड़ा

Nepal Protests : नेपाल में प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. वहां की जेल से भागे कैदिया भारत में आ रहे हैं.

Nepal Protests :  Sashastra Seema Bal (SSB) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है. इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश, 10 बिहार और 3 बंगाल में भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किए गए. अधिकारियों के अनुसार, यह संख्या बढ़ती जा रही है और अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

नेपाल में विभिन्न जेलों से 7,000 से ज्यादा कैदी फरार

पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों और बंदियों के बीच हुई झड़प में कम से कम पांच किशोर कैदियों की मौत हो गई. इस बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान देश की विभिन्न जेलों से 7,000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए. बढ़ती हिंसा और अराजकता को देखते हुए नेपाल सरकार ने सेना की मदद से बुधवार को देशभर में कड़े प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं. साथ ही हालात काबू में रखने और संभावित हिंसा रोकने के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : Nepal Protest: नेपाल सीमा से सटे गांवों में जाग कर लोग गुजार रहे रात, जयनगर स्टेशन और बाजार में सन्नाटा

कैदियों ने उठाया विरोध-प्रदर्शनों का फायदा

कैदियों ने विरोध-प्रदर्शनों का फायदा उठाया और जेलों से भागने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार से कई जेलों में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़पें हुईं. ‘द राइजिंग नेपाल’ अखबार ने अपनी खबर में कहा, ‘‘मंगलवार रात बांके के बैजनाथ ग्रामीण नगरपालिका-3 में स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय जेल के नौबस्ता बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई.’’

यह भी पढ़ें : Viral Video : जले हुए संसद भवन के बाहर डांस, TikTok के लिए बनाया वीडियो, नेपाल में ये कैसा Gen-Z प्रदर्शन

अखबार ने नौबस्ता बाल सुधार गृह कार्यालय के हवाले से बताया कि झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह झड़प उस समय हुई जब बंदियों ने सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel