16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Highway : 109 किमी की यात्रा 45 मिनट से भी कम समय में, देखें कैसे

National Highway : 109 किमी लंबा अहमदाबाद–धोलेरा एक्सप्रेसवे गुजरात में बना. इससे यहां के लोगों को फायदा हो रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने वाले धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच लोगों को मिल रही है.

National Highway : 109 किमी लंबा अहमदाबाद–धोलेरा एक्सप्रेसवे गुजरात में कनेक्टिविटी का नया रूप दे रहा है. यह तेज रफ्तार कॉरिडोर सरखेज को धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन होते हुए अढेलाई से जोड़ता है. इसके बनने से यात्रा समय घटकर 45 मिनट से भी कम रह गया है. एक्सप्रेसवे पर विश्वस्तरीय ढांचा तैयार किया गया है. इसमें फ्लाईओवर, इंटरचेंज, अंडरपास, ग्रीन बेल्ट और सुरक्षित रूट शामिल हैं. इसके साथ ही यह एक्सप्रेसवे बनने वाले धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच भी प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र का विकास और तेज होगा.

स्थानीय विकास की संभावनाएं बढ़ गई एक्सप्रेसवे बनने से

NHAI ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा–सिंधरेज, वेजलाका, विसालपुर और फेदरा जैसे गांवों में अब तेजी से सफर, बेहतर आवागमन और नए अवसरों का लाभ दिखने लगा है. एक्सप्रेसवे ने इन इलाकों में लोगों की आवाजाही आसान कर दी है और स्थानीय विकास की संभावनाएं बढ़ाई हैं.

यह भी पढ़ें : National Highway: आने वाले समय में टोल पर जाम से मिलेगी मुक्ति

एक्सप्रेसवे से लॉजिस्टिक्स हो रहा है मजबूत

आगे NHAI ने लिखा–यह एक्सप्रेसवे सिर्फ दो शहरों को जोड़ने का काम नहीं कर रहा, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को गति दे रहा है. इससे औद्योगिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, लॉजिस्टिक्स मजबूत हो रहा है. इसके अलावा दिल्ली–मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ स्मार्ट सिटी और आर्थिक विकास को भी सहयोग मिल रहा है. आने वाले समय में यह एक्सप्रेसवे गुजरात की प्रगति का एक बड़ा आधार बन जाएगा और स्थानीय लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा.

अहमदाबाद–धोलेरा एक्सप्रेसवे के बनने से स्थानीय लोग खुश भी हैं.

Ravi Shastri In Prabhat Khabar Podcast On December 7
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel