17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के चुनावी रण में मोदी- शाह भरेंगे हुंकार, कैप्टन अमरिंदर बोले- पाकिस्तान के सामने झुकूंगा नहीं

पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनावी रण में अपने गठबंधन दलों के साथ हुंकार भर रही है.

पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनावी रण में अपने गठबंधन दलों के साथ हुंकार भर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द ही पंजाब में चुनावी राजनीति में हिस्सा लेंगे. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

र्थिक गड़बड़ियों के लिए सीएम चरणजीत चन्नी जिम्मेदार

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन कैप्टन की पार्टी से है. पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर भाजपा चुनाव लड़ रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में आर्थिक गड़बड़ियों के लिए सीएम चरणजीत चन्नी को जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “पंजाब संकट में था मेरे जाने पर 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज। चन्नी ने केवल 111 दिनों में इसमें 33,000 करोड़ रुपये जोड़े.

गठबंधन पंजाब और देश के हित में

पटियाला शहरी सीट से नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और पंजाब के लिए आरएसएस के ‘प्रभारी’ रहते हुए मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध थे. पंजाब में भाजपा के साथ यह गठबंधन पंजाब और देश के हित के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा, “पंजाब की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. यह आज एक चौराहे पर हैत. उसे मजबूत करने के लिए केंद्र के समर्थन की आवश्यकता है.

पाकिस्तान के सामने हम झुकेंगे नहीं

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाना और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की राज्य मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने की सिफारिश ने मुझे स्पष्ट रूप से सुझाव दिया कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. खासकर एक संवेदनशील सीमा में पंजाब जैसे राज्य में यह करना ठीक नहीं होगा. हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन पाकिस्तान के सामने हम झुकेंगे नहीं, हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हमारी सेना उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें