24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन ? कमलनाथ को लेकर नेताओं में जुबानी जंग

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि पार्टी के नेता चाहते हैं कि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. जानें किन नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि इस बीच प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. आपको बता दें कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के कमलनाथ अध्यक्ष हैं और ऐसी संभावना पहले से जतायी जा रही है कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस का सीएम फेस हो सकते हैं. इस संभावना को लेकर पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 29 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई थी जिसके बाद, विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह और कमलनाथ के करीबी विधायक सज्जन सिंह वर्मा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. बैठक में भाग लेने के बाद गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. पहले से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करना कांग्रेस की परंपरा नहीं है. जनता विधायकों का चुनाव करेगी, जो मुख्यमंत्री चुनेंगे.

नेताओं ने कमलनाथ को अपना नेता स्वीकार किया

इस पर पलटवार करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि गोविंद सिंह जी कभी-कभी भूल जाते हैं कि क्या विधायकों ने उन्हें विपक्ष का नेता चुना है? नहीं, उन्हें विधायकों ने नहीं चुना था. वह वरिष्ठ थे, इसलिए हम भी विपक्ष के नेता के रूप में उनकी नियुक्ति पर सहमत हुए. आगे वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग और पार्टी के नेता कमलनाथ को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में उपस्थित सभी 22 नेताओं ने कमलनाथ को अपना नेता स्वीकार किया था. यह रिकॉर्ड में है. सभी नेताओं ने स्वीकार किया कि 2023 का चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Also Read: ‘ISI के लिए जासूसी करने वाले BJP और बजरंग दल सदस्य को जेल में डालेगी कांग्रेस’, जानें क्या बोले दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

इस बीच, रविवार को गोविंद सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर दावा किया कि मीडिया ने उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है … मैंने कई बार कहा है कि वह हमारी पार्टी के नेता हैं. हालांकि, सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद और विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है. इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि पार्टी के नेता चाहते हैं कि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें