10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून से आधे भारत में तबाही, IMD ने इन राज्यों के लिए अलर्ट किया जारी

Monsoon Alert IMD: उत्तर भारत में मॉनसून ने तबाही मचा दी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

Monsoon Alert IMD: उत्तर भारत में मॉनसून ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है, जिससे कई राज्यों में भारी तबाही मची हुई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत के लिए आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं.

दिल्ली में यमुना नदी उफान पर, जलस्तर खतरे के पार

राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर पहुंच गया है और अनुमान है कि यह 206.41 मीटर तक जा सकता है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के चलते दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वजीराबाद और ओखला बैराज से भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है.

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यमुना पर बने लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे करीब 20,000 लोगों में से 15,000 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और राहत शिविरों में जाने की अपील की जा रही है.

गुरुग्राम और नोएडा में जलजमाव, स्कूल बंद, वर्क-फ्रॉम-होम एडवाइजरी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. सड़कों पर पानी भरने से लंबा जाम लगा और जनजीवन प्रभावित हुआ. प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही कंपनियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड और हिमाचल में यात्रा रोक, मथुरा में बाढ़ जैसे हालात

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और लगातार बारिश के चलते चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी उफान पर है. घाट, मंदिर, दुकानें और कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं. प्रशासन ने बोट के जरिए निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

पंजाब में बाढ़ से 1312 गांव प्रभावित, 10 जिलों में रेड अलर्ट

पंजाब इस बार बाढ़ की सबसे बड़ी मार झेल रहा है. अब तक 1312 गांव पानी की चपेट में आ चुके हैं। फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लुधियाना की सड़कों पर पानी भरा है, तो वहीं NDRF की टीमें गुरदासपुर और अन्य जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

मौसम विभाग ने पंजाब के 10 जिलों — गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, कपूरथला, नवाशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel