Mohali Firing: पंजाब के मोहाली में चल रहे एक कबड्डी मैच के दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कबड्डी खिलाड़ी को गोली मार कर हत्या कर दी. कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावर बोलेरो से आए थे. उन्होंने खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुरुआती इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राणा की हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बम्बिहा गैंग ने ली है.फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था.
सेल्फी लेने के बहाने पास आए हमलावर- चश्मदीद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस ने मीडिया को बताया कि हमलावरों की संख्या दो-तीन थी, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए. कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास आए और उन्होंने थोड़ी ही देर में गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट खचाखच भरे मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां शाम के मुकाबले के वितेजाओं को पुरस्कार वितरित करने के लिए एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक के भी आने की उम्मीद थी. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि जब राणा मैदान पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया. एक चश्मदीद ने कहा- पहले हमें लगा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं. दर्शकों को डराने के लिए हमलावरों ने हवा में भी गोलियां चलाईं.

