10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM-CM को पद से हटाने वाले बिल पर विपक्ष ने जताया विरोध, सिर्फ 240 सांसदों वाली BJP बदल रही संविधान

Constitution Amendment Bill: मोदी सरकार संसद में ऐसा विधेयक पेश करने जा रही है, जिसके तहत यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री 30 दिन तक गंभीर आपराधिक आरोपों में हिरासत में रहते हैं तो उन्हें स्वतः पद से हटाया जाएगा. विपक्ष ने इसे ध्यान भटकाने और विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश बताया.

Constitution Amendment Bill: मोदी सरकार बुधवार को संसद में एक अहम विधेयक पेश करने जा रही है, जिसके तहत अगर पीएम, सीएम या कोई भी मंत्री गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार होता है, तो उन्हें पद का त्याग करना होगा. अभी तक केवल दोष सिद्ध होने पर ही जनप्रतिनिधियों को पद से हटाया जा सकता था. लेकिन इस विधेयक के पास होने के बाद अगर 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं, तो 31वें दिन पद से हटा हुआ मान लिया जाएगा. वहीं इस विधेयक को लेकर INDIA ब्लॉक के कई नेताओं ने विरोध किया है.

जनता का ध्यान हटाने की कोशिश- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विधेयक को लेकर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का यह विधेयक राहुल गांधी की धमाकेदार वोट अधिकार यात्रा से जनता का ध्यान हटाने की एक हताश कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है. पहले सीएसडीएस-भाजपा आईटी सेल का ड्रामा और अब ये विधेयक. लेकिन बिहार में साफ तौर पर बदलाव की बयार बह रही है.

विपक्षी सीएम को हटाने का एक और तरीका

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इस विधेयक पर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी पर कोई आरोप न भी हो, तो भी इस सरकार में आरोप लगाए जा सकते हैं और लगाए भी जा रहे हैं. झूठे और गंभीर आरोपों में लोगों को जेल भेजा जा रहा है. जिन राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं हैं, उन्हें सत्ता से हटाने का एक और तरीका यह सरकार ला रही है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादाएं अब बची ही नहीं हैं. जो लोग बिल ला रहे हैं वो समझ नहीं रहे हैं कि जिस दिन जाएंगे, तो दोबारा कभी लौटकर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी पर पीएम-सीएम-मंत्री की कुर्सी जाएगी! संसद में पेश होगा नया बिल

240 सासंदों वाली बीजेपी बदल रही संविधान

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विधेयक की खिलाफ में कहा कि विपक्ष की भविष्यवाणियां सच साबित हुईं. सिर्फ 240 सांसदों वाली बीजेपी संविधान बदल रही है. नया विधेयक संघीय ढांचे और न्यायपालिका, दोनों को दरकिनार करता है. केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके निर्वाचित विपक्षी मुख्यमंत्री को फर्जी आरोपों में गिरफ्तार कर सकती है और अदालत द्वारा दोषी साबित हुए बिना उन्हें बर्खास्त कर सकती है.

गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगे तीन विधेयक

गौरतलब है कि बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में लोकसभा में तीन मसौदा विधेयक पेश करने वाले हैं. इसमें संविधान का 130 वां संशोधन विधेयक, दूसरा केंद्र शासित प्रदेशों का शासन (संशोधन) विधेयक और तीसरा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक शामिल हैं. इन विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने और अगली संसदीय सत्र की समाप्ति से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel