24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी मंत्रिमंडल के ये सात मंत्री जिनका हुआ प्रमोशन, राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाये गये

मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा फेरबदल हुआ है और आज कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें से 15 कैबिनेट मंत्री और 28 राज्यमंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला करते हुए अपने मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों से इस्तीफा भी ले लिया है जिनके इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा फेरबदल हुआ है और आज कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें से 15 कैबिनेट मंत्री और 28 राज्यमंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला करते हुए अपने मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों से इस्तीफा भी ले लिया है जिनके इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

मंत्रिमंडल में यह बड़ा बदलाव संसद के मानसून सत्र से पहले किया गया है. संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. मोदी कैबिनेट में आज शामिल किये गये सात मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है और उन्हें राज्यमंत्री से प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.

किरण रिजिजू

किरण रिजिजू 2014 से ही मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. वे अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद हैं. मोदी मंत्रिमंडल वन में उन्हें गृहराज्यमंत्री बनाया गया था, जबकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें युवा एवं खेलकूद विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.

अनुराग सिंह ठाकुर

अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश से सांसद हैं. उन्हें 2019 में वित्त राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है. वे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका प्रमोशन किया गया है.

हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार में 2014 से शामिल हैं. पहली बार उन्हें हाउसिंग और अरबन अफेयर्स का मंत्रालय दिया गया था, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें सिविल एविशन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया था, लेकिन अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.

पुरुषोत्तम रुपाला

पुरुषोत्तम रुपाला गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. अब इन्हें भी कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.

मनसुख मांडवीय

मनसुख मांडवीय भी गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं. वे पोर्ट, शिपिंग और वाटरवे एवं कैमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्रालय के स्वतंत्र राज्यमंत्री थे लेकिन अब कैबिनेट मंत्री बना दिये गये हैं.

जी कृष्णन रेड्डी

जी कृष्णन रेड्डी तेलंगाना से हैं और वहां भाजपा का चेहरा हैं. वे गृहराज्यमंत्री थे, लेकिन अब उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है. अभी उन्हें सौंपे गये विभाग की घोषणा नहीं हुई है.

Also Read: मोदी कैबिनेट का मेगा विस्तार, 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री बनाये गये, देखें पूरी लिस्ट…
आरके सिंह

आरके सिंह ब्यूरोक्रेट्‌स रहे हैं और 2013 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया था. वे मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. उन्हें नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. अब वे प्रमोशन पाकर कैबिनेट मंत्री बन गये हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel